ETV Bharat / city

ओडिशा से भटक कर हटिया पहुंचा ITBP का जवान, आरपीएफ ने रांची आईटीबीपी को सौंपा

ओडिशा के खुर्दा कैंप का भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का एक जवान भटक कर हटिया रेलवे स्टेशन पहुंच गया था. मानसिक तौर से रोगी यह जवान हटिया रेलवे स्टेशन पर इधर-उधर टहल रहा था, जिसके बाद आरपीएफ के अधिकारियों ने उससे पूछताछ कर रांची आईटीबीपी को सौंप दिया.

ITBP jawan reached ranchi from odisha
आईटीबीपी जवान
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 12:44 PM IST

रांची: आरपीएफ की मेरी सहेली की टीम ने हटिया रेलवे स्टेशन पर आईटीबीपी के एक जवान का रेस्क्यू किया है. दरअसल यह जवान मानसिक रूप से बीमार है और ओडिशा से भटक कर वह हटिया रेलवे स्टेशन पहुंच गया था. मामले को लेकर आरपीएफ के अधिकारियों ने आईटीबीपी के उच्च अधिकारियों से भी बातचीत की है. उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए जवान की पहचान की है. फिर रांची आईटीबीपी उसे अपने साथ ले गए हैं.

आरपीएफ की ओर से जानकारी दी है कि यह जवान ओडिशा के खुर्दा कैंप का भारत तिब्बत सीमा पुलिस का जवान है. वह मानसिक रूप से रोगी है और ओड़िसा से भटक कर वह हटिया रेलवे स्टेशन पहुंच गया था. हटिया रेलवे स्टेशन पर जवान को टहलते हुए देखा गया. इस दौरान आरपीएफ की टीम ने उनसे पूछताछ की तो कुछ हद तक उसने जवाब भी दिया.

जब थोड़ी पहचान हुई तो आईटीबीपी के अधिकारियों से वीडियो कॉल के जरिए आरपीएफ के जवानों ने बातचीत की और आईटीबीपी की ओर से जवान की पहचान भारत तिब्बत सीमा पुलिस जवान के रूप में की गई. उसके बाद रांची स्थित आईटीबीपी के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. आईटीबीपी के जवान हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचकर उसे साथ ले गए और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़े- दुमका में दो युवकों ने की आत्महत्या, एक रेलकर्मी तो दूसरा स्नातक का छात्र

आरपीएफ की ओर से जानकारी मिली कि रांची रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर फिलहाल युद्धस्तर पर रेस्क्यू का काम किया जा रहा है. किसी भी अनजान या संदिग्ध लोग नजर आने पर त्वरित कार्रवाई भी हो रही है. इसी कड़ी में इस जवान का रेस्क्यू किया गया फिर रांची आईटीबीपी को सौंपा गया.

रांची: आरपीएफ की मेरी सहेली की टीम ने हटिया रेलवे स्टेशन पर आईटीबीपी के एक जवान का रेस्क्यू किया है. दरअसल यह जवान मानसिक रूप से बीमार है और ओडिशा से भटक कर वह हटिया रेलवे स्टेशन पहुंच गया था. मामले को लेकर आरपीएफ के अधिकारियों ने आईटीबीपी के उच्च अधिकारियों से भी बातचीत की है. उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए जवान की पहचान की है. फिर रांची आईटीबीपी उसे अपने साथ ले गए हैं.

आरपीएफ की ओर से जानकारी दी है कि यह जवान ओडिशा के खुर्दा कैंप का भारत तिब्बत सीमा पुलिस का जवान है. वह मानसिक रूप से रोगी है और ओड़िसा से भटक कर वह हटिया रेलवे स्टेशन पहुंच गया था. हटिया रेलवे स्टेशन पर जवान को टहलते हुए देखा गया. इस दौरान आरपीएफ की टीम ने उनसे पूछताछ की तो कुछ हद तक उसने जवाब भी दिया.

जब थोड़ी पहचान हुई तो आईटीबीपी के अधिकारियों से वीडियो कॉल के जरिए आरपीएफ के जवानों ने बातचीत की और आईटीबीपी की ओर से जवान की पहचान भारत तिब्बत सीमा पुलिस जवान के रूप में की गई. उसके बाद रांची स्थित आईटीबीपी के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. आईटीबीपी के जवान हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचकर उसे साथ ले गए और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़े- दुमका में दो युवकों ने की आत्महत्या, एक रेलकर्मी तो दूसरा स्नातक का छात्र

आरपीएफ की ओर से जानकारी मिली कि रांची रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर फिलहाल युद्धस्तर पर रेस्क्यू का काम किया जा रहा है. किसी भी अनजान या संदिग्ध लोग नजर आने पर त्वरित कार्रवाई भी हो रही है. इसी कड़ी में इस जवान का रेस्क्यू किया गया फिर रांची आईटीबीपी को सौंपा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.