रांची: विधानसभा मानसून सत्र का का आज अंतिम दिन है और अंतिम दिन में राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई. राज्य में इस बार सबसे चिंता का विषय सुखाड़ की स्थिति को देखते बन रही है. इरफान अंसारी ने राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि झारखंड में पूरी तरह से सुखाड़ जैसी स्थिति बनी हुई है. कई जिलों में बारिश नहीं हुई है, जिससे कृषि प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सुखाड़ पर क्या उपाय किए है, इस पर जवाब दे.
मानसून की देरी से स्थिति खराब
कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि इस साल मानसून देरी से आई है, औसतन कम वर्षा हुई है और स्थिति गंभीर है. सरकार सभी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. किसानों को बीज खाद उपलब्ध करवा दी गई है. उन्होंने कहा कि अरहर, मक्का, मूंग के बीज उपलब्ध करवाए गए है. उन्होंने ये भी कहा कि15 अगस्त तक इंतजार सरकार कर रही है. फसल बीमा योजना की 70 करोड़ की राशि राज्य सरकार वाहन करेगी. अगस्त से दो किस्त में सरकार सीएम कृषि आशीर्वाद की राशि दे रही है.
ये भी पढ़ें-विजय दिवस: कांग्रेस और JMM विधायक ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- नकली है उनकी देशभक्ति
रणधीर सिंह ने कहा कि केसीसी लोन किसानों को दिया जा रहा है. 2018 के बीमा की राशि का भुगतान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार सुझाव का स्वागत करती है और विपक्ष झूठा आरोप ना लगाएं.
अध्यक्ष दिनेश उरांव का बयान
कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि इरफान अंसारी मीडिया में फोटो खिंचवाना चाहते है, इस वजह से झूठा आरोप लगा रहे है. वहीं, अध्यक्ष दिनेश उरांव ने भी इस बीच चुटकी लेते हुए कहा कि इरफान अंसारी को बहुत समय मिल गया है और आज दिन भर वो व्हाट्सएप में छाए रहेंगे.