ETV Bharat / city

अपनी सरकार के खिलाफ विधायकों ने किया प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग - Jharkhand news

विधानसभा परिसर में अपनी ही सरकार के खिलाफ विधायकों ने किया प्रदर्शन किया. एक तरफ जहां इरफान अंसारी ने अल्पसंख्यकों का मुद्दा उठाया तो वहीं, विक्सल कोंगाड़ी ने अपने इलाके में हाथियों के आतंक का मुद्दा उठाया.

Irfan Ansari and Viksal Kongadi protest
Irfan Ansari and Viksal Kongadi protest
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 5:40 PM IST

रांची: शुक्रवार को सदन के बाहर अपने ही सरकार के खिलाफ हाथों में तख्ती लेकर सदन के बाहर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और सिमडेगा विधायक विक्सल कोंगाड़ी मांग करते नजर आए. एक तरफ जहां इरफान अंसारी ने सरकार से अल्पसंख्यकों के अधिकार की मांग की. वहीं, विक्सल कोंगाड़ी ने अपने क्षेत्र में हाथियों के आतंक पर हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि सारंडा, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से लगभग 100 से 150 हाथियों के झुंड सिमडेगा आते हैं और आतंक फैलाते हैं.

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड से बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने में सबसे ज्यादा अल्पसंख्यकों का योगदान रहा है, लेकिन मौजूदा सरकार में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. सरकार के 3 साल हो गए हैं लेकिन जो सम्मान अल्पसंख्यकों को मिलना चाहिए वह सम्मान नहीं मिल पा रहा है. झारखंड में 18 फीसदी अल्पसंख्यकों की आबादी है उसमें अंसारी समुदाय कपड़ा बनाता है, लेकिन धोती साड़ी लूंगी योजना के लिए ठेका मुंबई की कंपनी को दे दिया गया. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि अल्पसंख्यकों के साथ इतना भेदभाव क्यों हो रहा है. हर क्षेत्र में आदिवासी दलित से भी नीचे अल्पसंख्यक चले गए हैं क्योंकि 18 सालों में भाजपा सरकार ने जगह नहीं दी.

इरफान अंसारी, कांग्रेस विधायक

ये भी पढ़ें: सदन में गूंजा फेरी जहाज हादसा मामला, अवैध स्टोन चिप्स ढुलाई का आरोप, डीसी-एसपी पर कार्रवाई की मांग

वहीं, सिमडेगा विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने सदन के बाहर अपने क्षेत्र में पागल हाथियों के आतंक पर हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने वन विभाग और जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि सारंडा, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से लगभग सौ से डेढ़ सौ हाथियों झुंड सिमडेगा आते रहे हैं एक हाथी पिछले एक साल से विधानसभा क्षेत्र में है और तबाही मचा रहा है. वह हाथी रोज दो से तीन घरों ध्वस्त कर देते है और अबतक 5 से 6 लोगों जान ले चुका है. इसे लेकर उन्होंने सदन के अंदर मुद्दा उठाया था लेकिन जिला प्रशासन और वन विभाग सरकार को गुमराह कर रहा है. यही वजह है कि उन्हें सदन के बाहर प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

विक्सल कोंगाड़ी, कांग्रेस विधायक

विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि हाथियों के आतंक को लेकर उन्हें मुख्यमंत्री को भी समस्या से अवगत कराया है. यहां से आदेश जाता है लेकिन अधिकारी इस पर कोई कड़ा एक्शन नहीं उठाते हैं और सिर्फ खानापूर्ति करते हैं. उन्होंने वन विभाग और जिला प्रशासन पर सरकार और सदन को गुमराह करने का भी आरोप लगाया.

रांची: शुक्रवार को सदन के बाहर अपने ही सरकार के खिलाफ हाथों में तख्ती लेकर सदन के बाहर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और सिमडेगा विधायक विक्सल कोंगाड़ी मांग करते नजर आए. एक तरफ जहां इरफान अंसारी ने सरकार से अल्पसंख्यकों के अधिकार की मांग की. वहीं, विक्सल कोंगाड़ी ने अपने क्षेत्र में हाथियों के आतंक पर हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि सारंडा, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से लगभग 100 से 150 हाथियों के झुंड सिमडेगा आते हैं और आतंक फैलाते हैं.

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड से बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने में सबसे ज्यादा अल्पसंख्यकों का योगदान रहा है, लेकिन मौजूदा सरकार में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. सरकार के 3 साल हो गए हैं लेकिन जो सम्मान अल्पसंख्यकों को मिलना चाहिए वह सम्मान नहीं मिल पा रहा है. झारखंड में 18 फीसदी अल्पसंख्यकों की आबादी है उसमें अंसारी समुदाय कपड़ा बनाता है, लेकिन धोती साड़ी लूंगी योजना के लिए ठेका मुंबई की कंपनी को दे दिया गया. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि अल्पसंख्यकों के साथ इतना भेदभाव क्यों हो रहा है. हर क्षेत्र में आदिवासी दलित से भी नीचे अल्पसंख्यक चले गए हैं क्योंकि 18 सालों में भाजपा सरकार ने जगह नहीं दी.

इरफान अंसारी, कांग्रेस विधायक

ये भी पढ़ें: सदन में गूंजा फेरी जहाज हादसा मामला, अवैध स्टोन चिप्स ढुलाई का आरोप, डीसी-एसपी पर कार्रवाई की मांग

वहीं, सिमडेगा विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने सदन के बाहर अपने क्षेत्र में पागल हाथियों के आतंक पर हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने वन विभाग और जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि सारंडा, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से लगभग सौ से डेढ़ सौ हाथियों झुंड सिमडेगा आते रहे हैं एक हाथी पिछले एक साल से विधानसभा क्षेत्र में है और तबाही मचा रहा है. वह हाथी रोज दो से तीन घरों ध्वस्त कर देते है और अबतक 5 से 6 लोगों जान ले चुका है. इसे लेकर उन्होंने सदन के अंदर मुद्दा उठाया था लेकिन जिला प्रशासन और वन विभाग सरकार को गुमराह कर रहा है. यही वजह है कि उन्हें सदन के बाहर प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

विक्सल कोंगाड़ी, कांग्रेस विधायक

विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि हाथियों के आतंक को लेकर उन्हें मुख्यमंत्री को भी समस्या से अवगत कराया है. यहां से आदेश जाता है लेकिन अधिकारी इस पर कोई कड़ा एक्शन नहीं उठाते हैं और सिर्फ खानापूर्ति करते हैं. उन्होंने वन विभाग और जिला प्रशासन पर सरकार और सदन को गुमराह करने का भी आरोप लगाया.

Last Updated : Mar 25, 2022, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.