रांचीः आईओसीएल के उप महाप्रबंधक कौशिक चटर्जी ने मंगलवार को डीसी छवि रंजन से मुलाकात की और उनसे मिल कर रांची में कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने में आईओसीएल ने सहयोग के विषय पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने उपायुक्त को ऑटोमैटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन और मास्क भी भेंट की.
ये भी पढ़ें-सरायकेला: NIT के छात्र को ग्रीस में नौकरी, कॉलेज के इतिहास में पहली बार किसी को मिला 70 लाख रुपए सलाना पैकेज
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि रांची में कोविड-19 के संभाव्य प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से आमजनों के सहयोग के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में गैर सरकारी, पब्लिक या प्राइवेट संस्थाओं की भी मदद मिल रही है, जो कि प्रशासन के प्रयास को और भी बेहतर बनाता है. आईओसीएल के प्रतिनिधि के रूप में उपमहाप्रबंधक कौशिक चटर्जी ने मुलाकात कर भविष्य में जिला प्रशासन के साथ सहयोग की पहल की है.
इस दौरान भविष्य में आईओसीएल और जिला प्रशासन किस प्रकार से संयुक्त प्रयास कर आमजनों को कोरोना महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में और भी ज्यादा सहयोग कर सकती है, इसको लेकर चर्चा हुई है. जल्द ही आईओसीएल को जिला प्रशासन की जरूरत के मुताबिक इस संबंध में एक प्रोपोजल भेजा जाएगा, जिसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी.
इस मुलाकात के दौरान कौशिक चटर्जी ने डीसी को अवगत कराया कि आईओसीएल के सभी आउटलेट पर आमजनों के लिए हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है. साथ ही सभी आउटलेट पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन संबंधी दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी भविष्य में सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत वे जिला प्रशासन को इसी तरह से इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करेंगे.