रांची: मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अंतरराष्ट्रीय एथलीट तृप्ति सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की है. इस अवसर पर तृप्ति सिंह ने स्वयं लिखी पुस्तक 'शोध प्रबंध' मुख्यमंत्री को भेंट किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तृप्ति सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ी देश का गौरव हैं. विश्व के मानचित्र में हमारे देश के खिलाड़ियों ने भारत को एक अलग पहचान दिया है.
ये भी पढ़ें- शांतिपूर्ण बजट सत्र के लिए सरकार ने विपक्ष से की अपील, 1 महीने के बजट सत्र में 18 दिनों का होगा कार्य दिवस
गौरतलब है कि तृप्ति सिंह मलेशिया के कोचिंग शहर के सारावाक स्टेडियम में 2 से 7 दिसंबर 2019 में आयोजित 100 मीटर हर्डल (बाधा दौड़) अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की गोल्ड मेडल विजेता हैं.
बता दें कि तृप्ति सिंह जुलाई 2020 में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एशियाड का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह प्रतियोगिता टोरंटो (कनाडा) में आयोजित होगी. तृप्ति सिंह मूलत: उत्तर प्रदेश लखनऊ की रहने वाली हैं इन्होंने स्पोर्ट्स से पीएचडी किया है.