ETV Bharat / city

रूपी सोरेन की तबीयत में नहीं हो रहा सुधार, मां से मिलने पहुंचे पत्नी कल्पना के साथ सीएम हेमंत सोरेन - स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन कई दिनों से हिल व्यू अस्पताल में क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में इलाजरत है. रूपी सोरेन के पेनक्रियाज में इंफेक्शन हैं. उनकी स्थिति में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री और पत्नी कल्पना सोरेन अस्पताल पहुंच रहे हैं.

hemant soren mother admitted in hospital
hemant soren mother admitted in hospital
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 3:39 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 5:50 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन की तबीयत खराब होने के बाद 20 अप्रैल को हिल व्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डाक्टरों की टीम ने कई जांच के बाद पैंक्रियाज में इंफेक्शन डिटेक्ट किया था. ऐसे में हर दिन मुख्यमंत्री समय निकाल कर अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को भी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे. इलाज कर रहे डॉक्टरों से मां की तबीयत और चल रही दवाओं के असर के बारे में लगातार जानकारी ले रहे हैं, साथ ही स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन भी मां रूपी सोरेन की तबीयत जानने अस्पताल पहुंची. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मुख्यमंत्री की मां से मिलने हिल व्यू अस्पताल पहुंचे.

इसे भी पढ़ें: पैंक्रियाज में इंफेक्शन से जूझ रही हैं मुख्यमंत्री की मां रूपी सोरेन, कुछ दिन और अस्पताल में रहेंगी भर्ती

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, डॉ नितेश प्रिया और स्वास्थ्य मंत्री

गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ नागेश्वर रेड्डी से लिया सेकेंड ओपिनियन: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपनी मां के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक हुए इलाज और आगे क्या बेहतर होगा इसके लिए उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के प्रख्यात गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ नागेश्वर रेड्डी से बात की और उनसे बीमारी को लेकर सेकंड ओपिनियन लिया. एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ गैस्ट्रोइंटेरोलॉजी हैदराबाद के डॉ नागेश्वर रेड्डी ने अब तक के लाइन ऑफ ट्रीटमेंट को सही बताया. वहीं कुछ अन्य सलाह भी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी मां ठीक हैं वह बातचीत कर रही हैं और टहलती भी हैं.

मुख्यमंत्री की मां के पैंक्रियाज में सूजन: हिल व्यू अस्पताल के निदेशक डॉ नितेश प्रिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की मां रूपी सोरेन का इलाज सही दिशा में चल रहा है, पर पैंक्रियाज की इस बीमारी में समय लगता है. उनके पैंक्रियाज में सूजन है. ऐसे में उनके पूरी तरह ठीक हो जाने में 02 से 03 सप्ताह का समय लग सकता है. इलाज के संबंध में स्पेशिलिस्ट डॉ नागेश्वर रेड्डी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात हुई है. उन्होंने कहा कि रूपी सोरेन की तबीयत स्थिर है. उनकी तबीयत में जल्द सुधार हो सके इसलिए क्रिटिकल केयर टीम जुटी हुई है.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन की तबीयत खराब होने के बाद 20 अप्रैल को हिल व्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डाक्टरों की टीम ने कई जांच के बाद पैंक्रियाज में इंफेक्शन डिटेक्ट किया था. ऐसे में हर दिन मुख्यमंत्री समय निकाल कर अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को भी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे. इलाज कर रहे डॉक्टरों से मां की तबीयत और चल रही दवाओं के असर के बारे में लगातार जानकारी ले रहे हैं, साथ ही स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन भी मां रूपी सोरेन की तबीयत जानने अस्पताल पहुंची. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मुख्यमंत्री की मां से मिलने हिल व्यू अस्पताल पहुंचे.

इसे भी पढ़ें: पैंक्रियाज में इंफेक्शन से जूझ रही हैं मुख्यमंत्री की मां रूपी सोरेन, कुछ दिन और अस्पताल में रहेंगी भर्ती

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, डॉ नितेश प्रिया और स्वास्थ्य मंत्री

गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ नागेश्वर रेड्डी से लिया सेकेंड ओपिनियन: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपनी मां के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक हुए इलाज और आगे क्या बेहतर होगा इसके लिए उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के प्रख्यात गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ नागेश्वर रेड्डी से बात की और उनसे बीमारी को लेकर सेकंड ओपिनियन लिया. एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ गैस्ट्रोइंटेरोलॉजी हैदराबाद के डॉ नागेश्वर रेड्डी ने अब तक के लाइन ऑफ ट्रीटमेंट को सही बताया. वहीं कुछ अन्य सलाह भी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी मां ठीक हैं वह बातचीत कर रही हैं और टहलती भी हैं.

मुख्यमंत्री की मां के पैंक्रियाज में सूजन: हिल व्यू अस्पताल के निदेशक डॉ नितेश प्रिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की मां रूपी सोरेन का इलाज सही दिशा में चल रहा है, पर पैंक्रियाज की इस बीमारी में समय लगता है. उनके पैंक्रियाज में सूजन है. ऐसे में उनके पूरी तरह ठीक हो जाने में 02 से 03 सप्ताह का समय लग सकता है. इलाज के संबंध में स्पेशिलिस्ट डॉ नागेश्वर रेड्डी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात हुई है. उन्होंने कहा कि रूपी सोरेन की तबीयत स्थिर है. उनकी तबीयत में जल्द सुधार हो सके इसलिए क्रिटिकल केयर टीम जुटी हुई है.

Last Updated : Apr 27, 2022, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.