रांचीः जयप्रकाश नारायण की जयंती के बहाने सरयू राय ने झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने का (campaign against corruption in Jharkhand) बिगुल फूंक दिया है. जेपी जयंती के अवसर पर मंगलवार को धुर्वा में भ्रष्टाचार विरोधी प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में व्यवस्था परिवर्तन का शंखनाद किया गया. झारखंड पीपूल एंगेस्ट करप्शन की घोषणा करते हुए सरयू राय ने कहा कि भ्रष्टाचारी ढीठ हो चूके हैं. जिनके खिलाफ प्रमंडल और जिला स्तर पर सम्मेलन कर आंदोलन किया जाएगा. इसको लेकर रूपरेखा तय की जायेगी.
यह भी पढ़ेंः विधायक सरयू राय का हेमंत सरकार पर हमला, कहा- भ्रष्टाचार के मामले में हेमंत सोरेन सरकार रघुवर सरकार का एक्सटेंशन
निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है और लोगों का यही विचार है कि इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाय. लोगों के विचार सुनने के बाद आंदोलन की योजना तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन समय की मांग है. लेकिन जिन पर भरोसा कर सत्ता सौंपी जाती है, वही गलती कर बैठते हैं. चुनाव के वक्त ऐसे लोग चुने जाते हैं, जिन्हें नहीं चुना जाना चाहिए. जेपी ने सम्पूर्ण क्रांति की बात कही थी. इसलिए हर क्षेत्र में परिवर्तन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि उम्मीद से ज्यादा लोग सम्मेलन में शामिल हुए हैं. सोमवार की शाम तक 881 लोगों का मिस कॉल और वाट्सअप के जरिए निबंधन हुआ था. लेकिन सम्मेलन में एक हजार से अधिक लोग शामिल हुए हैं.
सरयू राय ने कहा कि भ्रष्टाचार यदि दाल में नमक की तरह और इंजन में ग्रीस की तरह हो तो कोई बात नहीं. लेकिन दाल में पानी की तरह भ्रष्टाचार हो जाय तो गंभीर चिंता की बात है. संवैधानिक व्यवस्था को हम कमजोर कर देते हैं, जिससे अनियमितता बढ़ जाती है. भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य में चर्चा होती रहनी चाहिए, जिसके लिए प्रमंडल और जिला स्तर पर सम्मेलन किया जाएगा.
भ्रष्टाचार विरोधी प्रतिनिधि सम्मेलन में आये लोगों ने खुलकर विचार रखे. सालखन मूर्मू, पीएन सिंह, विजय झा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अपने अपने विचार रखे. भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करने की राय रखते हुए लोगों ने राज्य में पुलिस, माइनिंग, शासन- प्रशासन में फैले भ्रष्टाचार के बारे में अनुभव साझा किया. इस दौरान पूर्व सीएम रघुवर दास के कार्यकाल और सरयू राय की भूमिका पर भी चर्चा हुई. सम्मेलन में आये लोगों ने सरयू राय के भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई पहल की सराहना की.