रांची: शहर के नामकुम में रविवार को रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया गया. इस ब्रिज का उद्धाटन नगर विकास मंत्री सी पी सिंह ने किया. ओवरब्रिज के उद्घाटन से अब लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. वहीं इस मौके पर जिला प्रशासन, रेलवे प्रशासन के अधिकारी और जन प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
ये भी देखें- हाईकोर्ट ने मांगा आरयू से स्पष्टीकरण तो राज्यपाल ने दिए कई निर्देश, ग्रीवांस सेल का होगा गठन
रेलवे ओवरब्रिज नहीं होने से लोगों को हमेशा जाम का सामना करना पड़ता था. घंटों छोटे-बड़े वाहनों की लाइन लगी रहती थी, लेकिन इस रेलवे ओवरब्रिज के उद्घाटन से इन सभी समस्याओं से निजात मिलेगी. वहीं यह ब्रिज रांची से वेस्ट बंगाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. इस सड़क से रोजाना सैकड़ों गाड़ियां गुजरती है.