रांची: राजधानी रांची में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का डंडा चला है. रांची कलेक्ट्रेट ऑफिस (Ranchi Collectorate Office) के पास कई लोगों ने अवैध तरीके से अस्थाई ऑफिस बनाया था और वहां से वे काम कर रहे थे. उन एजेंटों को प्रशासन ने वहां से हटा दिया है. प्रशासन का कहना है कि कलेक्ट्रेट ऑफिस में उनके लिए अलग से जगह निर्धारित है.
रांची में कलेक्ट्रेट ऑफिस (Ranchi Collectorate Office) के पीछे खाली स्थान पर अतिक्रमण कर कुछ लोगों ने गलत तरीके से अस्थाई निर्माण कर सरकारी कागजों की बिक्री शुरू कर दी थी. जबकि उनके लिए कलेक्ट्रेट ऑफिस में जगह निर्धारित की गई है. इसी को देखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश और टाउन अंचलाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में इंफोर्समेंट टीम को बुलाकर कर सभी अवैध निर्माण को हटाया गया.
ये भी पढ़ें: धनबाद में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का फरमान, कांग्रेस नेता बोले-हटाना है तो अतिक्रमणकारियों की व्यवस्था करें
कार्रवाई को लेकर टाउन अंचलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि खाली जगह देखकर कुछ लोग बांस बल्ली लगाकर काम कर रहे थे, जिस वजह से कलेक्ट्रेट ऑफिस में आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. वहीं, कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को भी आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ता है.