रांची: राजधानी के पिठोरिया थाना क्षेत्र से सैकड़ों बोतल अवैध शराब जब्त किया गया है. बीते रात गुप्त सूचना के आधार पर ग्रामीण एसपी ऋषभ कुमार झा के निर्देश पर डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मदनपुर डलावर चौक निवासी अरमान अंसारी के घर पिठोरिया थाना क्षेत्र में छापामारी की. पुलिस ने पिठोरिया में अरमान अंसारी नामक शख्स के घर छापेमारी की. इस दौरान सैकड़ों बोतल अवैध शराब जब्त किया गया साथ ही उसके घर से चोरी के सामान भी बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें- सरायकेला में CM का जेएमएम पर वार, कहा- जेएमएम के DNA में ही नहीं है विकास
वहीं, छापेमारी के दौरान डीएसपी नीरज कुमार, इंस्पेक्टर अजीत कुमार, प्रभारी विनोद राम, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. मिली जानकारी के अनुसार अरमान अंसारी चोरी के केस पर पूर्व में भी जेल जा चुका है.