रांचीः राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित होचर गांव में आग लगने की वजह से अफरा-तफरी मच गई. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. इस आग में होचर में एक घर पूरी तरह से जल कर राख हो गया.
ये भी पढ़ें- रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मोहल्लों में नाकेबंदी, राजस्थान कलेवालय होटल सील
घर के मालिक मोहम्मद आसिफ ने बताया कि हाल के दिनों में तेज बारिश की वजह से बिजली के कई तार निकल आए थे ऐसा लगता है कि उन्हीं में शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी थी. इस अगलगी में मोहम्मद आसिफ के घर के सारे सामान जलकर राख हो गए, लाखों का नुकसान हुआ है.