ETV Bharat / city

श्रद्धालुओं के लिए खुला ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर, बिना मास्क के नो एंट्री - pahari temple opened in ranchi

रांची का ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला गया. मंदिर में बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना को कहा गया है.

Historic pahari temple opened for devotees in ranchi
पहाड़ी मंदिर खुला
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 4:55 PM IST

रांची: ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर लंबे समय के बाद शिव भक्तों के लिए शनिवार को खोल दिया गया है. सरकार और जिला प्रशासन के कोविड-19 से बचाव के गाइडलाइन के पालन के तहत ही श्रद्धालु पहाड़ी मंदिर में भगवान शिव के पूजा और दर्शन कर पाएंगे. इसको लेकर पहाड़ी मंदिर विकास समिति की ओर से एसडीओ समीरा एस की अध्यक्षता में बैठक भी की गई. जिसके बाद नियमों के पालन के तहत श्रद्धालुओं के इंट्री को लेकर निर्णय लिया गया.


श्रद्धालुओं के लिए खुला धार्मिक स्थल
राज्य सरकार के आदेश के बाद शहर के धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. ऐसे में वहां श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिला प्रशासन लगातार कोविड-19 संक्रमण से बचाव के गाइडलाइन के तहत आने वाले लोगों के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है. ऐसे में ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं को सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक और शाम 3:00 बजे से 6:30 बजे तक पूजा करने की अनुमति दी गई है.

कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना जरूरी

वहीं, मंदिर में प्रवेश करने वाले सभी श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही मंदिर में इंट्री पर तापमान मापा जाएगा और रजिस्टर में श्रद्धालुओं का नाम, पता समेत मोबाइल नंबर लिखे जाएंगे. वहीं, निर्धारित तापमान से ज्यादा होने पर मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़े- धमकी के बाद धोनी के रांची आवास की सुरक्षा बढ़ी, SP ने कहा नहीं लेंगे कोई रिस्क


स्पर्श पूजा की नहीं है अनुमति

इसके साथ ही मंदिर में स्पर्श पूजा की अनुमति नहीं है. श्रद्धालु अर्घा से ही भगवान शिव पर जलाभिषेक कर सकते हैं. इसके साथ ही मंदिर में आरती और श्रृंगार मंदिर के पुजारी ही करेंगे. सभी श्रद्धालुओं को आपस में निश्चित रूप से सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना होगा. इसके अलावे मंदिर के पुजारी किसी को तिलक नहीं लगाएंगे और ना ही प्रसाद वितरण करेंगे.

रांची: ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर लंबे समय के बाद शिव भक्तों के लिए शनिवार को खोल दिया गया है. सरकार और जिला प्रशासन के कोविड-19 से बचाव के गाइडलाइन के पालन के तहत ही श्रद्धालु पहाड़ी मंदिर में भगवान शिव के पूजा और दर्शन कर पाएंगे. इसको लेकर पहाड़ी मंदिर विकास समिति की ओर से एसडीओ समीरा एस की अध्यक्षता में बैठक भी की गई. जिसके बाद नियमों के पालन के तहत श्रद्धालुओं के इंट्री को लेकर निर्णय लिया गया.


श्रद्धालुओं के लिए खुला धार्मिक स्थल
राज्य सरकार के आदेश के बाद शहर के धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. ऐसे में वहां श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिला प्रशासन लगातार कोविड-19 संक्रमण से बचाव के गाइडलाइन के तहत आने वाले लोगों के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है. ऐसे में ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं को सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक और शाम 3:00 बजे से 6:30 बजे तक पूजा करने की अनुमति दी गई है.

कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना जरूरी

वहीं, मंदिर में प्रवेश करने वाले सभी श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही मंदिर में इंट्री पर तापमान मापा जाएगा और रजिस्टर में श्रद्धालुओं का नाम, पता समेत मोबाइल नंबर लिखे जाएंगे. वहीं, निर्धारित तापमान से ज्यादा होने पर मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़े- धमकी के बाद धोनी के रांची आवास की सुरक्षा बढ़ी, SP ने कहा नहीं लेंगे कोई रिस्क


स्पर्श पूजा की नहीं है अनुमति

इसके साथ ही मंदिर में स्पर्श पूजा की अनुमति नहीं है. श्रद्धालु अर्घा से ही भगवान शिव पर जलाभिषेक कर सकते हैं. इसके साथ ही मंदिर में आरती और श्रृंगार मंदिर के पुजारी ही करेंगे. सभी श्रद्धालुओं को आपस में निश्चित रूप से सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना होगा. इसके अलावे मंदिर के पुजारी किसी को तिलक नहीं लगाएंगे और ना ही प्रसाद वितरण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.