रांचीः देशभर में एनआरसी, सीएए, एनपीआर मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. जिसका असर झारखंड के कई जिलों में भी देखने को मिला. वहीं धनबाद में बुधवार को सीएए, एनआसरी, एनपीआर के विरोध में निकाले गए जुलूस के दौरान शामिल लोगों पर धारा 124(ए) लगाया गया. वहीं बुधवार की रात सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर मामला निरस्त करने का निर्देश दिया.
दरअसल, धनबाद में एनआरसी, सीएए और एनपीआर के विरोध में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया गया था. वहीं, विरोध में शामिल 3000 लोगों पर राजद्रोह की धारा 124(ए) की केस दर्ज किया गया. मामले की जानकारी सीएम हेमंत सोरेन को मिलते ही उन्होंने अविलंब केस निरस्त करने को लेकर धनबाद एसपी को निर्देश दिए.
वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जिसक बाद एसपी ने धनबाद थाना प्रभारी संतोष कुमार को पत्र लिखकर अगले तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. जबकि अविलंब दर्ज किए गए धारा को खारिज करते हुए न्यायालय में अविलंब शुद्धिपत्र जमा करने का निर्देश दिया है.
बता दें कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही हेमंत सोरेन अपनी जिम्मेवारी को पूरी तरह से निभाते नजर आ रहे है. वो ऑन स्पॉट किसी भी तरह के मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई कर रहे. जिससे वो फिलहाल सुर्खियों में हैं.