रांची: दीपावली से पहले राज्य सरकार ने जमीन और फ्लैट खरीदने वाले लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है. राजस्व निबंधन और भूमि सुधार विभाग ने एक दिन में 40 रजिस्ट्री और डीड की बाध्यता को खत्म कर दिया. अब प्रतिदिन 130 डीड की रजिस्ट्री हो सकेगी.
ये भी पढ़ें-AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो दोबारा कोरोना से हुए संक्रमित, IPL प्ले ऑफ के लिए UAE जाने की थी तैयारी
राज्य समेत देशभर में अनलॉक की प्रक्रिया जैसे ही शुरू हुई, धीरे-धीरे कई सेक्टरों में छूट दी गई ताकि आम जनजीवन पटरी पर लौट आए. राज्य सरकार ने जैसे ही रजिस्ट्री और डीड की सीमा को बढ़ाने की छूट दी निबंधन कार्यालय में लोगों की भीड़ बढ़ गई.