ETV Bharat / city

गुमला विधायक की डिस्चार्ज याचिका पर सुनवाई पूरी, 21 जून को आदेश - Jharkhand news

गुमला विधायक की डिस्चार्ज याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है. इस मामले में एमपी/एमएलए की विशेष अदालत 21 जून अपना फैसला सुनाएगी.

Hearing on Gumla MLA discharge petition completed
Hearing on Gumla MLA discharge petition completed
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 7:48 PM IST

रांची: गुमला विधायक भूषण तिर्की से जुड़े मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले की सुनवाई एमपी एमएलए की विशेष अदालत में चल रही है. मामला आरोप गठन पर चल रहा है. आरोप गठन से पूर्व भूषण तिर्की की ओर से डिस्चार्ज याचिका दाखिल की गई. जिस पर बुधवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के वाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया है. अदालत अपना आदेश 21 जून को सुनाएगी.

ये भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के सजायाफ्ता विधायक बंधु तिर्की को हाईकोर्ट से राहत, पढ़ें पूरा फैसला

विधायक भूषण तिर्की ने 19 अप्रैल को डिस्चार्ज याचिका दाखिल की थी. घटना को लेकर गुमला थाना में भूषण तिर्की के साथ शीला टोप्पो, शांति मारग्रेट बाड़ा, पुष्पा किस्पोट्टा, रंजीत सरदार के खिलाफ साल 2016 में प्राथमिकी (कांड संख्या 421/2016) दर्ज की गई थी.

रांची: गुमला विधायक भूषण तिर्की से जुड़े मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले की सुनवाई एमपी एमएलए की विशेष अदालत में चल रही है. मामला आरोप गठन पर चल रहा है. आरोप गठन से पूर्व भूषण तिर्की की ओर से डिस्चार्ज याचिका दाखिल की गई. जिस पर बुधवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के वाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया है. अदालत अपना आदेश 21 जून को सुनाएगी.

ये भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के सजायाफ्ता विधायक बंधु तिर्की को हाईकोर्ट से राहत, पढ़ें पूरा फैसला

विधायक भूषण तिर्की ने 19 अप्रैल को डिस्चार्ज याचिका दाखिल की थी. घटना को लेकर गुमला थाना में भूषण तिर्की के साथ शीला टोप्पो, शांति मारग्रेट बाड़ा, पुष्पा किस्पोट्टा, रंजीत सरदार के खिलाफ साल 2016 में प्राथमिकी (कांड संख्या 421/2016) दर्ज की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.