ETV Bharat / city

झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, अस्पताल है बंद तो फिर क्यों किया जा रहा भुगतान - झारखंड हाई कोर्ट की खबरें

झारखंड हाई कोर्ट में रिम्स परिसर में बनाए गए तात्कालिक कोविड-19 केयर सेंटर के मामले में सुनवाई हुई. इसे लेकर कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा कि कोविड-19 अस्पताल बंद है तो फिर कंपनी को भुगतान क्यों किया जा रहा.

jharkhand high court
झारखंड हाई कोर्ट
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 10:36 AM IST

Updated : Aug 13, 2021, 11:31 AM IST

रांची: कोविड-19 की दूसरे लहर में आपात स्थिति से निपटने को लेकर रिम्स परिसर में बनाए गए तात्कालिक कोविड-19 केयर सेंटर के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने राज्य सरकार और रिम्स प्रशासन से यह जानना चाहा कि दूसरे लहर के दौरान बनाया गया 500 बेड का तात्कालिक कोविड-19 अस्पताल जो अभी बंद पड़ा हुआ है, फिर भी प्रत्येक माह कंपनी को 60 लाख का भुगतान किया जा रहा है, वह क्यों किया जा रहा है? इतनी बड़ी राशि बंद पड़े अस्पताल पर खर्च किया जाना क्या उचित है? इस पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

ये भी पढ़ें- हाई कोर्ट ने झारखंड सरकार से पूछा रिम्स में जन औषधि केंद्र क्यों है बंद? दवाई दोस्त को मदद से इनकार

अदालत ने मांगा जवाब

मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में कोविड-19 केयर सेंटर रिम्स परिसर में जो तात्कालिक रूप से बनाया गया है, उस बिंदु पर सुनवाई हुई. अदालत ने मामले की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की. सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार के अधिवक्ता और रिम्स के अधिवक्ता से यह जानना चाहा कि कोविड-19 के दूसरी लहर के दौरान तात्कालिक रूप से रिम्स के पार्किंग स्थल परिसर में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल को अभी तक क्यों बनाए रखा है? इसके लिए प्रतिमाह कंपनी को क्यों भुगतान किया जा रहा है? जिस पर अधिवक्ता ने बताया कि कोविड-19 की आपात स्थिति से निपटने के लिए यह तात्कालिक कोविड-19 अस्पताल बनाया गया था. जिस पर अदालत ने पूछा कि अभी तो वैसी स्थिति नहीं है तो फिर क्यों? अदालत के प्रश्न पर अधिवक्ता के द्वारा सकारात्मक जवाब पेश नहीं किया जा सका. जिस पर अदालत ने राज्य सरकार और रिम्स प्रबंधन को विस्तृत, बिंदुवार और अद्यतन जानकारी अदालत में पेश करने को कहा है.

झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता सोनल तिवारी

2 सितंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई

बता दें कि कोविड-19 के दूसरे लहर में काफी संख्या में संक्रमण बढ़ने और कोविड-19 मरीज के लिए बेड की कमी को देखते हुए किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार और रिम्स प्रशासन के द्वारा रिम्स के पार्किंग स्थल में 500 बेड का तात्कालिक सेंटर बनाया गया था जो अभी बंद है. बनाने वाले कंपनी को प्रत्येक महीना 60 लाख रुपये का भुगतान किया जा रहा है, इस मामले में सुनवाई हुई. अदालत ने राज्य सरकार और रिम्स प्रबंधन को विस्तृत और बिंदुवार जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 2 सितंबर को होगी.

रांची: कोविड-19 की दूसरे लहर में आपात स्थिति से निपटने को लेकर रिम्स परिसर में बनाए गए तात्कालिक कोविड-19 केयर सेंटर के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने राज्य सरकार और रिम्स प्रशासन से यह जानना चाहा कि दूसरे लहर के दौरान बनाया गया 500 बेड का तात्कालिक कोविड-19 अस्पताल जो अभी बंद पड़ा हुआ है, फिर भी प्रत्येक माह कंपनी को 60 लाख का भुगतान किया जा रहा है, वह क्यों किया जा रहा है? इतनी बड़ी राशि बंद पड़े अस्पताल पर खर्च किया जाना क्या उचित है? इस पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

ये भी पढ़ें- हाई कोर्ट ने झारखंड सरकार से पूछा रिम्स में जन औषधि केंद्र क्यों है बंद? दवाई दोस्त को मदद से इनकार

अदालत ने मांगा जवाब

मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में कोविड-19 केयर सेंटर रिम्स परिसर में जो तात्कालिक रूप से बनाया गया है, उस बिंदु पर सुनवाई हुई. अदालत ने मामले की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की. सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार के अधिवक्ता और रिम्स के अधिवक्ता से यह जानना चाहा कि कोविड-19 के दूसरी लहर के दौरान तात्कालिक रूप से रिम्स के पार्किंग स्थल परिसर में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल को अभी तक क्यों बनाए रखा है? इसके लिए प्रतिमाह कंपनी को क्यों भुगतान किया जा रहा है? जिस पर अधिवक्ता ने बताया कि कोविड-19 की आपात स्थिति से निपटने के लिए यह तात्कालिक कोविड-19 अस्पताल बनाया गया था. जिस पर अदालत ने पूछा कि अभी तो वैसी स्थिति नहीं है तो फिर क्यों? अदालत के प्रश्न पर अधिवक्ता के द्वारा सकारात्मक जवाब पेश नहीं किया जा सका. जिस पर अदालत ने राज्य सरकार और रिम्स प्रबंधन को विस्तृत, बिंदुवार और अद्यतन जानकारी अदालत में पेश करने को कहा है.

झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता सोनल तिवारी

2 सितंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई

बता दें कि कोविड-19 के दूसरे लहर में काफी संख्या में संक्रमण बढ़ने और कोविड-19 मरीज के लिए बेड की कमी को देखते हुए किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार और रिम्स प्रशासन के द्वारा रिम्स के पार्किंग स्थल में 500 बेड का तात्कालिक सेंटर बनाया गया था जो अभी बंद है. बनाने वाले कंपनी को प्रत्येक महीना 60 लाख रुपये का भुगतान किया जा रहा है, इस मामले में सुनवाई हुई. अदालत ने राज्य सरकार और रिम्स प्रबंधन को विस्तृत और बिंदुवार जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 2 सितंबर को होगी.

Last Updated : Aug 13, 2021, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.