रांची: राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाई कोर्ट ने मामले पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने ऐसी स्थिति में लॉकडाउन पर सख्त रुख अपनाते हुए मौखिक रूप से कहा कि कोरोना के इस संक्रमण काल से पूरा देश चिंतित है. ऐसे में जज हो या मंत्री और अधिकारी सभी को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-लौहनगरी की बेटी अद्रिका सीआईएससीई की 10वीं परीक्षा में बनी स्टेट टॉपर, 99.4 फीसदी मिले अंक
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. दोनों न्यायाधीश ने अपने-अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. वहीं, राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा.
सुनवाई के दौरान अदालत ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए राज्य सरकार को जांच में तेजी लाने और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि मुश्किल समय है. ऐसे समय में लोगों को समझदारी से काम लेना चाहिए. अदालत ने 3 सप्ताह के अंदर राज्य सरकार को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है.