रांचीः प्रोजेक्ट हाई स्कूल के शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में आंशिक सुनवाई के बाद मामले से संबंधित सभी याचिका को एकसाथ सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई अगले सप्ताह होगी.
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में प्रोजेक्ट हाई स्कूल के शिक्षकों के नियमितीकरण मामले में सरकार की ओर से दायर एलपीए याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने-अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता और अन्य अधिवक्ताओं ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने संबंधित सभी मामले को एकसाथ सूचीबद्ध कर सक्षम बेंच गठित कर सुनवाई करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- धनबादः PMCH में कोरोना सैंपल की जांच में हुई बड़ी चूक, 2 नेगेटिव रिपोर्ट निकली पॉजिटिव
बता दें कि प्रोजेक्ट हाई स्कूल के शिक्षकों ने अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. हाई कोर्ट की एकल पीठ ने सभी शिक्षकों को नियमित करने का आदेश दिया है. एकल पीठ के उसी आदेश को राज्य सरकार ने हाई कोर्ट के युगल पीठ में चुनौती दी है. उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने सभी मामलों को एकसाथ सूचीबद्ध कर सुनवाई करने का निर्देश दिया है.