रांचीः मंगलवार को चान्हो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया था. जानकारी के मुताबिक युवक एक टेंट खोलने के दौरान करंट लगने से बुरी तरह घायल हो गया था. उसके बाद उसे मृत घोषित कर रिम्स के पोस्टमार्टम रूम में भेज दिया गया था. इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जांच के आदेश दिए हैं. स्वास्थ्य सचिव को 3 दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट बताया जा रहा है कि मंगलवार को करंट से बुरी तरह घायल एक व्यक्ति को चान्हो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. चान्हो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के युवक को मृत घोषित कर दिए जाने के बाद परिजन शव को लेकर रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. जहां पर परिजनों ने कहा कि व्यक्ति की अभी भी सांसे चल रही है. मृतक के परिजनों की बातें सुनकर पोस्टमार्टम हाउस में कार्यरत कर्मचारियों ने परिजनों को तुरंत ही इमरजेंसी में ले जाने को कहा. जहां पर डॉक्टरों ने जांच करने के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संज्ञान लिया है. स्वास्थ सचिव को 3 दिन के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- मंगलवार को कोरोना से राज्य में एक और मौत, राज्य में पाए गये कुल 30 मरीज, कुल संख्या हुई 438
मामले में चान्हो स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक दोषी पाए जाते हैं. तब उन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी विभाग ने कही है. बता दें कि चान्हो स्वास्थ्य केंद्र ने ही मरीज को रिम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. जबकि परिजनों के मुताबिक मरीज जिंदा था.