रांची: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि नियम कानून को ताक पर रखकर बीजेपी केवल अपने स्वार्थ के लिए काम कर रही है. राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जो पार्टी कल तक संस्कृति और संस्कार की बड़ी-बड़ी बातें करती थीं, उसका यह रूप शुक्रवार को बजट सत्र के पहले दिन देखने को मिला.
ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक का दावा: मरांडी को नहीं मिला नेता प्रतिपक्ष का दर्जा तो चलने नहीं देंगे सदन
सरकार की नीयत साफ, चलाना चाहती है सदन
उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत बिल्कुल साफ है, लेकिन विपक्ष कि नीयत साफ नहीं लगती है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सदन चलाने से भागने का आरोप सरकार पर हमेशा लगता रहा है, लेकिन मौजूदा सत्ता पक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सदन चलाने के मूड में हैं. उन्होंने कहा कि वह सदन का बेशकीमती समय उपयोग करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी नियम संगत कार्रवाई है वह विधानसभा के अध्यक्ष का विशेषाधिकार है.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति की सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए तेज रफ्तार से बाइक सवार लगा निकलने, गिरा धड़ाम
सदन में हो जन मुद्दों पर बात
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सत्ता पक्ष चाहता है कि विपक्ष के लोग जनमुद्दों से जुड़े सवाल लेकर के आएं, ताकि उनका समाधान हो. लेकिन विपक्ष के विधायक ऐसा नहीं चाहते हैं. वह जनता की जन आकांक्षा के खिलाफ हैं. उनके समय को बर्बाद कर रहे हैं. सरकार सदन चलाना चाहती है, लेकिन विपक्ष के विधायक ऐसा नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी विधायकों को सहयोग करना चाहिए. झाविमो के विलय पर उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जिस तरह से पार्टी का विलय हुआ है, उस पर जो नियम कानून है, उसी के तहत कार्रवाई की जाएगी. किसी तरह की जोर जबरदस्ती नहीं चलेगी.