ETV Bharat / city

घायल फोटो जर्नलिस्ट की हालत क्रिटिकल, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स पहुंचकर जाना हाल - अपराधी की तस्वीर सार्वजनिक

अपराधियों के शिकार हुए फोटो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो (Baijnath Mahto) की स्थिति अभी भी क्रिटिकल बनी हुई है. रविवार की रात बैजनाथ महतो कोकर इलाके में अधमरे अवस्था में सड़क किनारे मिले थे. उन्हें पुलिस ने रिम्स में भर्ती कराया था. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स जाकर घायल पत्रकार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को पत्रकार के इलाज में कोई कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया.

ETV Bharat
रिम्स में स्वास्थ्य मंत्री
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 6:51 AM IST

रांची: बेखौफ हो चुके अपराधियों के शिकार हुए फोटो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो (Baijnath Mahto) की स्थिति अभी भी रिम्स के न्यूरोसर्जरी ICU में क्रिटिकल बनी हुई है. रविवार की रात बैजनाथ महतो कोकर इलाके में अधमरे अवस्था में सड़क किनारे मिले थे. उन्हें पुलिस ने रिम्स में भर्ती कराया था. तब से अभी तक बैजनाथ महतो को होश नहीं आया है. थोड़ी राहत की बात यह है कि उन्हें वेंटिलेटर से बाहर लाया गया है.

इसे भी पढे़ं: पत्रकार हमला मामलाः मुख्य सचिव और डीजीपी से मिला रांची प्रेस क्लब का शिष्टमंडल, तत्काल कार्रवाई का मिला आश्वासन



स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और सांसद संजय सेठ ने रिम्स पहुंचकर घायल फोटो जर्नलिस्ट के स्वास्थ्य की जानकारी ली. स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद और न्यूरो सर्जरी के डॉ अनिल कुमार, डॉ सीबी सहाय से बैजनाथ महतो के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके बेहतर इलाज के लिए हर तरह की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ी तो बेहतर इलाज के लिए उन्हें बड़े संस्थान में भेजा जाएगा.

देखें पूरी खबर

बैजनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार के संकेत

घायल फोटो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार के थोड़े संकेत मिले हैं, लेकिन अभी भी वो खतरे से बाहर नहीं हैं. रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ सीबी सहाय जो घायल बैजनाथ महतो का इलाज कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि बैजनाथ महतो के लिए पहला 72 घंटा और उसके बाद का 7 से 10 दिन बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है. घायल बैजनाथ के सर पर कई गंभीर चोट की वजह से खून का थक्का जम गया है. वहीं कई हड्डियां टूट गई है. उन्होंने कहा कि दवाओं का असर होता दिख रहा है, लेकिन जब तक वह आंख न खोल दें और सेंस न वापस आ जाए तब तक खतरा बना हुआ है.

इसे भी पढे़ं: रांची: दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को मिले आर्थिक सहयोग, सुबोधकांत सहाय का सीएम से आग्रह



अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं अपराधी

पुलिस ने पत्रकार पर हमला करने वाले एक अपराधी की तस्वीर सार्वजनिक की है और इनाम की भी घोषणा की है, लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है. राष्ट्रीय युवा शक्ति ने 72 घंटे के अंदर अपराधियों के नहीं पकड़े जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.



रांची प्रेस क्लब भी है नाराज

फोटो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर हुए जानलेवा हमला और अभी तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर रांची प्रेस क्लब ने भी नाराजगी जताई है. प्रेस क्लब के सदस्यों ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

रांची: बेखौफ हो चुके अपराधियों के शिकार हुए फोटो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो (Baijnath Mahto) की स्थिति अभी भी रिम्स के न्यूरोसर्जरी ICU में क्रिटिकल बनी हुई है. रविवार की रात बैजनाथ महतो कोकर इलाके में अधमरे अवस्था में सड़क किनारे मिले थे. उन्हें पुलिस ने रिम्स में भर्ती कराया था. तब से अभी तक बैजनाथ महतो को होश नहीं आया है. थोड़ी राहत की बात यह है कि उन्हें वेंटिलेटर से बाहर लाया गया है.

इसे भी पढे़ं: पत्रकार हमला मामलाः मुख्य सचिव और डीजीपी से मिला रांची प्रेस क्लब का शिष्टमंडल, तत्काल कार्रवाई का मिला आश्वासन



स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और सांसद संजय सेठ ने रिम्स पहुंचकर घायल फोटो जर्नलिस्ट के स्वास्थ्य की जानकारी ली. स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद और न्यूरो सर्जरी के डॉ अनिल कुमार, डॉ सीबी सहाय से बैजनाथ महतो के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके बेहतर इलाज के लिए हर तरह की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ी तो बेहतर इलाज के लिए उन्हें बड़े संस्थान में भेजा जाएगा.

देखें पूरी खबर

बैजनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार के संकेत

घायल फोटो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार के थोड़े संकेत मिले हैं, लेकिन अभी भी वो खतरे से बाहर नहीं हैं. रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ सीबी सहाय जो घायल बैजनाथ महतो का इलाज कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि बैजनाथ महतो के लिए पहला 72 घंटा और उसके बाद का 7 से 10 दिन बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है. घायल बैजनाथ के सर पर कई गंभीर चोट की वजह से खून का थक्का जम गया है. वहीं कई हड्डियां टूट गई है. उन्होंने कहा कि दवाओं का असर होता दिख रहा है, लेकिन जब तक वह आंख न खोल दें और सेंस न वापस आ जाए तब तक खतरा बना हुआ है.

इसे भी पढे़ं: रांची: दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को मिले आर्थिक सहयोग, सुबोधकांत सहाय का सीएम से आग्रह



अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं अपराधी

पुलिस ने पत्रकार पर हमला करने वाले एक अपराधी की तस्वीर सार्वजनिक की है और इनाम की भी घोषणा की है, लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है. राष्ट्रीय युवा शक्ति ने 72 घंटे के अंदर अपराधियों के नहीं पकड़े जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.



रांची प्रेस क्लब भी है नाराज

फोटो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर हुए जानलेवा हमला और अभी तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर रांची प्रेस क्लब ने भी नाराजगी जताई है. प्रेस क्लब के सदस्यों ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Last Updated : Sep 16, 2021, 6:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.