ETV Bharat / city

3 हजार बेड बढ़ाने का निर्देश, कोविड में गलत करने वाले अस्पताल का निबंधन होगा रद्द: स्वास्थ्य मंत्री - जमशेदपुर में बढ़ता कोरोना

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम लिए जमशेदपुर में कोल्हान के तीनों जिला के सिविल सर्जन, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री ने कोविड अस्पताल में 3 हजार बेड बढ़ाने का निर्देश दिया है.

Health Minister Banna Gupta held meeting in Jamshedpur, news of Minister Banna Gupta, Growing Corona in Jamshedpur, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर में की बैठक, जमशेदपुर में बढ़ता कोरोना, मंत्री बन्ना गुप्ता की खबरें
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 8:51 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम लिए जमशेदपुर में कोल्हान के तीनों जिला के सिविल सर्जन, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने वर्तमान हालात की जानकारी ली है और कई दिशा निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला में 3 हजार बेड के लिए जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्कूल में व्यवस्था की जाएगी. साथ ही अनुबंध पर डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति के लिए एनएचएम के डायरेक्टर को कहा गया है. लॉकडाउन के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है.

देखें पूरी खबर
आवश्यक दिशा निर्देश
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में कोल्हान स्तरीय बैठक हुई. जिसमें तीनों जिला के सिविल सर्जन, जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने जिला में कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालात की जानकारी ली है और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कोयला मंत्री का ऐलान, कोविड संक्रमण से मरने वाले कोलकर्मियों को मिलेगा 15 लाख का मुआवजा

'सरकार सकारात्मक प्रयास में लगी है'
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में संक्रमण फैलता जा रहा है, सरकार सकारात्मक प्रयास में लगी है. इसके लिए आम जनता को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. उन्होंने बताया कि जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और चिन्हित बड़े स्कूलों में 3 हजार बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. जिले के उपायुक्त को रेड, ओरेंज और ग्रीन जोन को चिन्हित कर रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने बताया कि बॉर्डर इलाके में बिहार-बंगाल के मरीज यहां आकर इलाज करा रहे हैं. इससे राज्य में संक्रमण फैल रहा है. इसके लिए उन्होंने दोनों राज्य सरकार को अपने राज्य में ही मरीजों की इलाज के लिए व्यवस्था करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- नक्सल अभियान के दौरान जवानों को मलेरिया/टाइफाइड का खतरा, नियमित हो रही जांच

'तो निबंधन रद्द किया जाएगा'

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि निजी नर्सिंग होम या कोई अस्पताल कोविड मामले में आईसीएमआर की गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहा है तो उनका निबंधन रद्द किया जाएगा. साथ ही डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को दूर करने लिए अनुबंध पर डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति के लिए एनएचएम के डॉयरेक्टर को कहा गया है. उन्होंने वर्तमान हालात में बड़े सामाजिक संस्थाओं को जिम्मेदारी निभाने के लिए कहा है. लॉकडाउन के संदर्भ में मंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने इसके लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है, निर्णय मुख्यमंत्री को लेना है.

जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम लिए जमशेदपुर में कोल्हान के तीनों जिला के सिविल सर्जन, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने वर्तमान हालात की जानकारी ली है और कई दिशा निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला में 3 हजार बेड के लिए जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्कूल में व्यवस्था की जाएगी. साथ ही अनुबंध पर डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति के लिए एनएचएम के डायरेक्टर को कहा गया है. लॉकडाउन के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है.

देखें पूरी खबर
आवश्यक दिशा निर्देशजमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में कोल्हान स्तरीय बैठक हुई. जिसमें तीनों जिला के सिविल सर्जन, जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने जिला में कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालात की जानकारी ली है और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कोयला मंत्री का ऐलान, कोविड संक्रमण से मरने वाले कोलकर्मियों को मिलेगा 15 लाख का मुआवजा

'सरकार सकारात्मक प्रयास में लगी है'
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में संक्रमण फैलता जा रहा है, सरकार सकारात्मक प्रयास में लगी है. इसके लिए आम जनता को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. उन्होंने बताया कि जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और चिन्हित बड़े स्कूलों में 3 हजार बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. जिले के उपायुक्त को रेड, ओरेंज और ग्रीन जोन को चिन्हित कर रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने बताया कि बॉर्डर इलाके में बिहार-बंगाल के मरीज यहां आकर इलाज करा रहे हैं. इससे राज्य में संक्रमण फैल रहा है. इसके लिए उन्होंने दोनों राज्य सरकार को अपने राज्य में ही मरीजों की इलाज के लिए व्यवस्था करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- नक्सल अभियान के दौरान जवानों को मलेरिया/टाइफाइड का खतरा, नियमित हो रही जांच

'तो निबंधन रद्द किया जाएगा'

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि निजी नर्सिंग होम या कोई अस्पताल कोविड मामले में आईसीएमआर की गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहा है तो उनका निबंधन रद्द किया जाएगा. साथ ही डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को दूर करने लिए अनुबंध पर डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति के लिए एनएचएम के डॉयरेक्टर को कहा गया है. उन्होंने वर्तमान हालात में बड़े सामाजिक संस्थाओं को जिम्मेदारी निभाने के लिए कहा है. लॉकडाउन के संदर्भ में मंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने इसके लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है, निर्णय मुख्यमंत्री को लेना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.