रांची: स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी करते हुए अब राज्य के सभी अस्पतालों को यह निर्देश दिया है कि किसी भी मरीज का इलाज होने से पहले सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराया जाएगा. सहमति पत्र में यह लिखवाया जाएगा कि ऑपरेशन के दौरान या बाद में मरीज को संक्रमण होता है तो वह खुद जिम्मेदार होंगे चाहे संक्रमण कहीं से भी हो. स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों को भी आदेश जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 के मरीजों का इलाज किसी भी कीमत पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-पलामूः मास्क न लगाने पर पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा, एसपी ने किया निलंबित
स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों के लिए नया मेडिकल प्रोटोकॉल बनाते हुए कहा है कि अगर कोई गंभीर मरीज किसी निजी अस्पताल में इलाज कराने पहुंचते हैं और वह कोरोना पॉजिटिव भी होता है तो उस मरीज का इलाज कोरोना के साथ-साथ उस विशेष बीमारी का भी इलाज करना होगा.
वहीं, इसे लेकर कार्डियोलॉजी विभाग के चिकित्सक अंशुल प्रकाश ने बताया कि कार्डियोलॉजी सर्जरी की शुरुआत होते ही ऑपरेशन से पहले सहमति पत्र लिखवाने के बाद ही अब मरीजों का सामान्य ऑपरेशन भी कराया जा रहा है. सहमति पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि अगर ऑपरेशन के बाद मरीज कोरोना पॉजिटिव होता है तो उसका जिम्मेदार कहीं से भी अस्पताल प्रशासन नहीं होगा.