रांची: झारखंड में गो तस्करी करने वाले गिरोह ने अपना बड़ा सिंडिकेट तैयार किया है. इस सिंडिकेट के लोगों की प्रशासन के लोगों से भी मिलीभगत है. सीआईडी के एक गोपनीय रिपोर्ट से गो तस्करी से जुड़े रैकेट की जानकारी मिली है.
रिपोर्ट में क्या है
सीआईडी ने गो तस्करी पर एक रिपोर्ट तैयार कर झारखंड पुलिस मुख्यालय को भेजा है. इसी रिपोर्ट के आधार पर आईजी अभियान आशीष बत्रा ने रांची, जमशेदपुर के एसएसपी, लोहरदगा, लातेहार, पलामू, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, जामताड़ा और साहिबगंज के एसपी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. झारखंड पुलिस के आईजी अभियान ने जिलों के एसपी को आदेश दिया है कि गो तस्करी करनेवालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करें.
सीआईडी के मुताबिक, तस्करी के लिए तैयार किया गया सिंडिकेट
सीआईडी के रिपोर्ट में जिक्र है कि बिहार, बंगाल, उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्यों में सक्रिय गोवंश तस्करों की सक्रियता झारखंड में बढ़ी है. जमशेदपुर के एक बड़े गोवंश तस्कर ने हाल के दिनों में गोवंश की तस्करी करने वाले छोटे- बड़े व्यापारियों और गाड़ी मालिकों से संपर्क किया. इसके बाद इनके द्वारा एक सिंडिकेट तैयार किया गया है. इस सिंडिकेट में बड़े तस्कर ने मुन्ना, अमजद, भोला, भोला सिपाही, लंबू भोला, रिंटू उर्फ मिंटू, मंजर, बाबर, बच्चू, भोलू और बेड़ो रांची के आफताब आलम को शामिल किया है.
कौन-कौन कहां सक्रिय
रिपोर्ट के मुताबिक, आफताब आलम उर्फ माल्टा रांची के बेड़ो में गोवंश तस्करी में सक्रिय है. इटकी का मो आजाद कुरैशी भी इस व्यापार में शामिल है. इस गिरोह के द्वारा चान्हों, कुर्गी, सीठियो, नयासराय, लोहरदगा, कुडू, लातेहार, बालूमाथ और अन्य ग्रामीण इलाकों में गोवंश की तस्करी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- जेल गेट के बाहर भिड़े दो क्रिमिनल्स ग्रुप, हथियार बरामद
कैसे प्रशासन कर रहा मदद
सीआईडी की रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े तस्कर ने सभी रास्तों में प्रशासन को मैनेज करने की बात सिंडिकेट सदस्यों को कही है. सभी गाड़ी मालिकों और दूसरे व्यापारियों की तीन से चार गाड़ी हर दिन पार कराने पर सहमति बनाई गई है. गोवंश तस्करी के लिए सभी वाहनों को टोकन दिया जाएगा. इस टोकन में गाड़ी का नंबर भी अंकित रहेगा. जिन रास्ते से ये गाड़ियां गुजरेंगी, उस रास्ते में प्रशासन के लोगों को गाड़ी का नंबर मैसेज कर दिया जाएगा. बंगाल बोर्डर में सभी गाड़ियों को टोकन जमा करना होगा.