रांची: राजधानी रांची में अनलॉक 1.0 को लेकर सरकार की गाइडलाइन के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने भी आदेश जारी किया है. जिसमें सख्त हिदायत के साथ कहा गया है कि रांची की सड़कों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ ऑटो और ई-रिक्शा की सवारी की जाएगी. इसका उल्लंघन करने पर ऑटो या ई-रिक्शा चालक को जेल तक हो सकता है.
![Guidelines for auto in ranchi, Unlock-1.0 in Ranchi, governments guideline for auto, रांची में अनलॉक-1.0, ऑटो के लिए सरकार की गाइडलाइन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-05-guidelines-photo-7200748_02062020210223_0206f_1591111943_1088.jpg)
ये भी पढ़ें- रिम्स के पीएचडी नियमावली को मिली हरी झंडी, आरयू एकेडमिक काउंसिल ने किया पास
इन शर्तों पर ऑटो सवारी का आदेश
रांची में अब चार सीटर ऑटो रिक्शा में दो सवारी ही बैठाए जा सकेंगे, जबकि सात सीटर बैठने वाले ऑटो में सिर्फ 4 लोग ही बैठ सकेंगे. ई-रिक्शा में सिर्फ दो ही पैसेंजर को बैठने की अनुमति दी गई है. मैनुअल रिक्शा में सिर्फ एक पैसेंजर को अनुमति दी गई है. रिक्शा वालों को भी स्प्रे सेनेटाइजर रखने का निर्देश दिया गया है. सड़कों पर वैसे ही ऑटो या ई-रिक्शा चल सकेंगे, जिनका परमिट निर्गत है. बिना परमिट वाले ऑटो या ई-रिक्शा जब्त कर लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- चाईबासा: पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग
मास्क और ग्लव्स लगाना होगा जरूरी
ऑटो, ई-रिक्शा और मैनुअल रिक्शा चालकों को मास्क और ग्लव्स लगाना जरूरी होगा. साथ ही ऑटो, ई रिक्शा और मैनुअल रिक्शा में स्प्रे सेनेटाइजर रखना होगा और प्रत्येक बार नए यात्री के बैठने के पूर्व सीटों को बार-बार सेनेटाइज करना होगा. साथ ही ऑटो चालकाें या ऑटो में बैठने वाले सवारियों के थूकने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. सवारियों के बैठने के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा.