रांचीः झारखंड में गिरती कानून व्यवस्था पर फिर राज्यपाल ने नाराजगी जताई है. राज्यपाल रमेश बैस ने पलामू के पांडु थाना क्षेत्र के मुरुमातु गांव में कुछ समुदाय विशेष के लोगों द्वारा लगभग 50 महादलित परिवारों के घर ध्वस्त कर बेघर कर दिया है. इसपर राज्यपाल ने चिंता व्यक्त करते हुए डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है.
यह भी पढ़ेंः महादलित परिवारों को उजाड़ने का मामला, विशेष समुदाय ने कहा, किसी के साथ नहीं हुई है जबरदस्ती
राज्यपाल ने घटना का संज्ञान लेते हुए उपायुक्त को निर्देश दिया है कि दो दिनों के भीतर विस्तृत जांच प्रतिवेदन समर्पित करें. बता दें कि सोमवार को एक समुदाय विशेष द्वारा पलामू के पांडू थाना क्षेत्र में 50 महादलित परिवार का घर उजाड़ दिया था. इसके बाद मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम वहां पहुंची. पीड़ित परिवार को फिर से बसाने की कोशिश की. लेकिन समुदाय विशेष का विरोध होने लगा. इससे पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
इसके साथ ही राज्यपाल रमेश बैस ने अशोक नगर की रहने वाली पूर्व आईएएस अधिकारी की पत्नी सीमा पात्रा मामले में भी संज्ञान लेते हुए अपनी नाराजगी जताई है. राज्यपाल रमेश बैस ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक से पूछा है कि अब तक पुलिस द्वारा दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध क्यों कार्रवाई नहीं की गई है. राज्यपाल ने पुलिस की शिथिलता पर भी अपनी गंभीर चिंता प्रकट की है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में राजभवन द्वारा लगातार विधि व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे हैं और अधिकारियों को तलब कर रहे हैं. इससे पहले अंकिता हत्याकांड में भी राजभवन ने चिंता जताते हुए स्थानीय जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए डीजीपी से रिपोर्ट तलब किया था.