रांची: आज पूरा विश्व 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. झारखंड में भी इसको लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. 21 जून को सुबह की किरण निकलते ही राजभवन से लेकर हाई कोर्ट और एनएचएम के अलावा तमाम जिला मुख्यालयों में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ. राजभवन में आयोजित कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योगपीठ, रांची की तरफ से किया गया. इस मौके पर राज्यपाल रमेश बैस ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राज्य वासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें:- विश्व योग दिवस: 400 लोगों के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया योग, कहा- भारत की प्राचीन परंपरा पर है गर्व
योग दिवस पर राज्यपाल ने कहा कि पूरे विश्व ने हमारे योग पद्धति को अपनाया है. यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मंच पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संदर्भ में प्रस्ताव रखा तो 150 से अधिक देशों ने इसका समर्थन किया. उन्होंने कहा कि योगाभ्यास करने से कई तरह की बीमारियों से निजात मिल सकती है. योग को जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए. राज भवन में आयोजित इस योगाभ्यास कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉक्टर नितिन कुलकर्णी सहित राज भवन के पदाधिकारीगण, कर्मीगण और स्कूली बच्चे मौजूद थे. योग प्रशिक्षक के रूप में पतंजलि योगपीठ रांची के अमित कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन राजभवन बिरसा मंडप में किया गया.