रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को रांची विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा विभाग के टीआरएल भवन का उद्घाटन किया. अब सभी 9 भाषाओं के विद्यार्थियों को अलग-अलग क्लास में पढ़ाई का मौक मिलेगा. इसके साथ ही सेमिनार के लिए ऑडिटोरियम के साथ कई सुविधा भी मिलेगी. वहीं उसके बाद रांची विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय परीक्षा भवन के सामने स्थित बास्केटबॉल कोर्ट का भी उद्घाटन किया.
ये भी पढ़े- जमशेदपुर में चल रहा था फर्जी ई-टिकट बनाने का धंधा, एक लाख नौ हजार के ई टिकट के साथ युवक गिरफ्तार
रांची विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा विभाग के टीआरएल भवन का शिलान्यास 2017 में किया गया था. नए भवन में विद्यार्थियों की बेहतर सुविधा के लिए 9 भाषाओं के लिए 9 क्लास रूम तैयार किए गए हैं. जहां एक साथ 150 से 200 विद्यार्थी क्लास कर सकेंगे. वहीं, दूसरी फ्लोर पर दो हॉल बनाए गए हैं. जबकि तीसरे फ्लोर पर एक बड़ा ऑडिटोरियम का निर्माण किया गया है.