रांची: एग्री विजन झारखंड की टीम की ओर से 'कृषि सुधार बिल' पर एक ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया. बैठक को मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने संबोधित करते हुए कृषि बिल के प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान दिलाया और वर्तमान कोरोना के समय में वेबिनार की महत्वपूर्ण भूमिका बताई.
'किसानों की आय को दोगुना करने का एक सराहनीय कदम'
इसके साथ ही राज्यपाल ने फॉरेस्ट्री, एग्रीकल्चर, वेटरनरी और कृषि से जुड़े अन्य स्ट्रीम के स्टूडेंट का कृषि में महत्ताओं के बारे में बताया और उनसे इस राह में उत्तीर्ण करने की बात कही. उन्होंने ने बताया कि कैसे सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है और हर नियम कानून उनके हित के लिए है. बैठक में अंजनी कुमार (एसआरएफ आईएफपीआरआई ) की ओर से भी प्रबुद्ध किया गया. जिन्होंने विस्तार से बताया कि यह बिल कितना लाभदायक है और विपक्ष की ओर से फैलाई जा रही बातें कितनी बड़ी अफवाह हैं. अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने खेत और क्षेत्र को बताया कि यह बिल क्रांतिकारी है और किसानों की आय को दोगुना करने का एक सराहनीय कदम है.
ये भी पढ़ें- बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बने सरकार: सरयू राय
कई लोगों ने अपने अनुभव साझा किए
गजेंद्र सिंह तोमर (राष्ट्रीय अग्रिविशन संयोजक) ने विधेयक की गलत व्याख्या और फैलाई गई भ्रम के बारे में भी वर्णन किया और कहा कि निर्दोष किसानों का ओछी राजनीति के लिए दुरुपयोग कैसे किया जाता है. इसके साथ ही कई लोगों ने अपने अनुभव साझा किए.