रांची: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर गुरुवार को मोराबादी के बापू वाटिका स्थित गांधी प्रतिमा पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हम उनके पद चिन्हों पर चलने और उनके आदर्शों का अनुकरण करते हैं.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गांधी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. इस मौके पर 2 मिनट का मौन भी रखा गया. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हर वर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में श्रद्धा सुमन अर्पित किये जाते हैं. यह गौरव की बात है कि इस देश के लोग ऐसे महान व्यक्ति के पद चिन्हों पर और उनके आदर्शों का अनुकरण करते हैं.
ये भी पढ़ें- हेमंत के मंत्री जगरनाथ महतो बोले- विभाग में हो अच्छा काम यही रहेगी प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि यह परंपरा बनाए रखने की जरूरत है. हमें गर्व होना चाहिए कि ऐसे लोग हमारे बीच में आए और हमें मार्गदर्शन दिया. बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72 वीं पुण्यतिथि पूरा देश मना रहा है. आज ही के दिन 30 जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी. उस समय वह बिरला हाउस में थे और प्रार्थना करने जा रहे थे.