रांची: भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है. इसके साथ ही आज देश लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती मना रहा है. इस अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को राजभवन के दरबार हॉल में देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. इसके साथ ही वाल्मीकि जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी.
वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन किया. हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि अन्याय और शोषण के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद रखने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल जी जैसे 'लौहपुरुष' का जीवन हम सभी देशवासियों के लिए प्रेरणादायी है. उन्होंने कहा कि उनकी जयंती के अवसर पर लोगों के हक-अधिकारों की रक्षा करने का प्रण लें. इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर परम विद्वान और महापुरुष महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर देश और झारखंडवासियों को शुभकामनाएं दी है.