ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: घाटशिला विधानसभा सीट पर बीजेपी रचेगी इतिहास या होगा तख्ता पलट - assembly elections 2019

घाटशिला विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 7 दिसंबर को मतदान होना है. इस चरण में सूबे की 20 सीटों पर मतदान होगा, जिनमें से एक घाटशिला विधानसभा सीट भी है. मौजूदा विधायक लक्ष्मण टुडू का दावा है कि उनके विधायक बनते ही घाटशिला विधानसभा क्षेत्र का बेहतर विकास हुआ. उनका कहना है कि इस क्षेत्र में डूबते पर्यटन उद्योग को उन्होंने काफी कोशिशों के बाद बचाया है.

Ghatsila assembly seat will be voted in the second phase in jharkhand
घाटशिला विधानसभा सीट
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 2:08 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों में घाटशिला विधानसभा सीट भी एक है. घाटशिला सीट पर पिछले 3 चुनाव में जनता ने बारी-बारी से 3 प्रमुख पार्टियों कांग्रेस, जेएमएम और बीजेपी को मौका दिया. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद 2014 में यहां तीसरा विधानसभा चुनाव हुआ, जिसमें बीजेपी के लक्ष्मण टुडू ने जीत हासिल की. इससे पहले यहां 2005 में कांग्रेस के प्रदीप कुमार विधायक बने. इसके बाद 2009 के विधानसभा चुनाव में झामुमो के रामदास सोरेन ने जीत हासिल की थी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

घाटशिला विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 7 दिसंबर को मतदान होना है. इस चरण में सूबे की 20 सीटों पर मतदान होगा, जिनमें से एक घाटशिला विधानसभा सीट भी है. मौजूदा विधायक लक्ष्मण टुडू का दावा है कि उनके विधायक बनते ही घाटशिला विधानसभा क्षेत्र का बेहतर विकास हुआ. उनका कहना है कि इस क्षेत्र में डूबते पर्यटन उद्योग को उन्होंने काफी कोशिशों के बाद बचाया, जिसकी वजह से कई युवाओं को एक बार फिर रोजगार मिला. घाटशिला विधानसभा सीट से 3 बार विधायक रह चुके और मौजूदा आजसू प्रत्याशी प्रदीप बलमुचू का दावा है कि लक्ष्मण टुडू के कार्यकाल में घाटशिला का कोई विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि घाटशिला की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है. इस क्षेत्र के लोग इलाज के लिए आज भी पश्चिम बंगाल पर निर्भर हैं.

वहीं, घाटशिला विधानसभा के मतदाताओं की माने, तो घाटशिला विधानसभा क्षेत्र पर जैसा विकास होना चाहिए था वैसा विकास नहीं हुआ. लोगों का कहना है कि घाटशिला को जिला बनाने की सालों पुरानी मांग पर कोई फैसला नहीं लिया गया. अस्पताल तो खुले लेकिन डॉक्टर नहीं के बराबर हैं. ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की स्थिति भी काफी जर्जर है. राजनीति के लिहाज से यह इलाका प्रयोग दौर से गुजर रहा है. अभी तक यहां किसी भी पार्टी को लगातार दूसरी बार जीत हासिल नहीं हुई है. ऐसे में इस बार के विधानसभा चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भी कोई दूसरी पार्टी जीतती है या बीजेपीएक बार फिर अपना परचम लहराती है.


घाटशिला विधानसभा सीट- आरक्षित(अनुसूचित जनजाति)

  • महिला मतदाता- 1,09873
  • पुरुष मतदाता- 1,19805
  • कुल मतदाता- 2, 39, 678
  • निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र की संख्या- 291
  • निर्वाचन क्षेत्र में भवनों की संख्या- 206

स्कूटनी के बाद घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 16 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

  • प्रदीप कुमार बलमूचू, आजसू
  • रामदास सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा
  • लखनचंद्र माटी, भारतीय जनता पार्टी
  • सुनीता कुमारी उर्फ डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन, झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक
  • अमित कुमार सिंह, जनता दल यूनाइटेड
  • आनंद हेंब्रम, भारतीय आजाद सेना
  • विजन सरदार, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
  • सूर्य सिंह बेसरा, झारखंड पीपुल्स पार्टी
  • जयपाल सोरेन, निर्दलीय
  • जुगल सिंह, निर्दलीय
  • जुझार सोरेन, निर्दलीय
  • बहादुर सोरेन, निर्दलीय
  • लखी पदों सिंह, निर्दलीय
  • सुनील कुमार मुरमू, निर्दलीय
  • विश्वनाथ सिंह, निर्दलीय
  • कन्हाई मुर्मू ,कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों में घाटशिला विधानसभा सीट भी एक है. घाटशिला सीट पर पिछले 3 चुनाव में जनता ने बारी-बारी से 3 प्रमुख पार्टियों कांग्रेस, जेएमएम और बीजेपी को मौका दिया. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद 2014 में यहां तीसरा विधानसभा चुनाव हुआ, जिसमें बीजेपी के लक्ष्मण टुडू ने जीत हासिल की. इससे पहले यहां 2005 में कांग्रेस के प्रदीप कुमार विधायक बने. इसके बाद 2009 के विधानसभा चुनाव में झामुमो के रामदास सोरेन ने जीत हासिल की थी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

घाटशिला विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 7 दिसंबर को मतदान होना है. इस चरण में सूबे की 20 सीटों पर मतदान होगा, जिनमें से एक घाटशिला विधानसभा सीट भी है. मौजूदा विधायक लक्ष्मण टुडू का दावा है कि उनके विधायक बनते ही घाटशिला विधानसभा क्षेत्र का बेहतर विकास हुआ. उनका कहना है कि इस क्षेत्र में डूबते पर्यटन उद्योग को उन्होंने काफी कोशिशों के बाद बचाया, जिसकी वजह से कई युवाओं को एक बार फिर रोजगार मिला. घाटशिला विधानसभा सीट से 3 बार विधायक रह चुके और मौजूदा आजसू प्रत्याशी प्रदीप बलमुचू का दावा है कि लक्ष्मण टुडू के कार्यकाल में घाटशिला का कोई विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि घाटशिला की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है. इस क्षेत्र के लोग इलाज के लिए आज भी पश्चिम बंगाल पर निर्भर हैं.

वहीं, घाटशिला विधानसभा के मतदाताओं की माने, तो घाटशिला विधानसभा क्षेत्र पर जैसा विकास होना चाहिए था वैसा विकास नहीं हुआ. लोगों का कहना है कि घाटशिला को जिला बनाने की सालों पुरानी मांग पर कोई फैसला नहीं लिया गया. अस्पताल तो खुले लेकिन डॉक्टर नहीं के बराबर हैं. ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की स्थिति भी काफी जर्जर है. राजनीति के लिहाज से यह इलाका प्रयोग दौर से गुजर रहा है. अभी तक यहां किसी भी पार्टी को लगातार दूसरी बार जीत हासिल नहीं हुई है. ऐसे में इस बार के विधानसभा चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भी कोई दूसरी पार्टी जीतती है या बीजेपीएक बार फिर अपना परचम लहराती है.


घाटशिला विधानसभा सीट- आरक्षित(अनुसूचित जनजाति)

  • महिला मतदाता- 1,09873
  • पुरुष मतदाता- 1,19805
  • कुल मतदाता- 2, 39, 678
  • निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र की संख्या- 291
  • निर्वाचन क्षेत्र में भवनों की संख्या- 206

स्कूटनी के बाद घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 16 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

  • प्रदीप कुमार बलमूचू, आजसू
  • रामदास सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा
  • लखनचंद्र माटी, भारतीय जनता पार्टी
  • सुनीता कुमारी उर्फ डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन, झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक
  • अमित कुमार सिंह, जनता दल यूनाइटेड
  • आनंद हेंब्रम, भारतीय आजाद सेना
  • विजन सरदार, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
  • सूर्य सिंह बेसरा, झारखंड पीपुल्स पार्टी
  • जयपाल सोरेन, निर्दलीय
  • जुगल सिंह, निर्दलीय
  • जुझार सोरेन, निर्दलीय
  • बहादुर सोरेन, निर्दलीय
  • लखी पदों सिंह, निर्दलीय
  • सुनील कुमार मुरमू, निर्दलीय
  • विश्वनाथ सिंह, निर्दलीय
  • कन्हाई मुर्मू ,कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
Intro:पूर्वी सिंहभूम का घाटशिला विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्रो के लिए जाना जाता है।इस विधानसभा मे नक्सलियों ने कई प्रमुख घटनाओं को अंजाम दे चुके है।जिसमे जमशेदपुर के सासंद सुनील महतो के हत्याकांड भी शामिल है। हालांकि कभी यह विधानसभा पर्यटन के लिए भी जाना जाता था । हावड़ा टाटा रेल मार्ग में होने के कारण घाटशिला विधानसभा में पश्चिम बंगाल से सैलानी ज्यादा घूमने आते हैं इसके अलावा बंगाली फिल्मों का भी शूटिंग घाटशिला के कई जगहों में होता रहा है ।लेकिन हाल ही के वर्षो में नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों की कारण पर्यटकों की संख्या में काफी कमी आई है। बीते विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के तत्कालीन विधायक रामदास सोरेन को हरा कर भारतीय जनता पार्टी पहली बार इस सीट पर कब्जा किया है।
भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय व वर्तमान विधायक लक्ष्मण टुडू का दावा है कि उनके विधायक बनते ही घाटशिला विधानसभा क्षेत्र का काफी विकास हुआ है उनका कहना है कि इस क्षेत्र के बंद पड़े माय स्कोर खोला गया है ताकि यहां के लोग अधिक से अधिक आर्थिक रूप से समृद्ध हो इसके अलावा इसके अलावे इस इलाके को नक्सल मुक्त किया गया है।और भय मुक्त समाज का निर्माण हुआ है। यही नहीं इस क्षेत्र डूबते हुए पर्यटन उद्योग को हमने अथक प्रयास से बचाया जिसके कारण कई युवाओं को एक बार फिर रोजगार मिला।
बाईट -लक्ष्मण टुडू,विधायक,घाटशिला


Body: वी ओ 2। वही यही से तीन तीन बार विधायक रह चुके और वर्तमान मे आजसू से प्रत्याशी बने प्रदीप बालमूचू का दावा है कि लक्ष्मण टुडू के कार्यकाल में घाटशिला का कुछ विकास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि घाटशिला की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है विधानसभा क्षेत्र के लोग इलाज के लिए आज भी पश्चिम बंगाल पर निर्भर है । यहां के अस्पताल में आज भी डॉक्टरों की काफी कमी है। ग्रामीण क्षेत्र में कई स्कूलों को बंद कर दिए जाने के कारण बच्चे घर में बैठ गए हैं ।पलायन की दिशा में इनकी ओर से कोई पहल नहीं किया
बाईट- प्रदीप बालमूचू,पूर्व विधायक
वीओ 3 वही घाटशिला विधानसभा के मतदाताओं का कहना है कि घाटशिला विधानसभा का विकास होना था वैसा विकास नहीं हो पाया। कई लोगों ने कहा कि यहां के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी की घाटशिला को जिला बनाया जाए ।लेकिन उस और अभी तक कोई पहल नहीं किया गया ।अस्पताल तो खुले लेकिन डॉक्टर नहीं के बराबर है ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की स्थिति काफी दयनीय है। यहां से लोग शहर जाने के लिए दो साधन है एक रेल मार्ग और एक सड़क मार्ग है यह सड़क एनएच 33 है सड़क की स्थिति काफी जर्जर होने के कारण यहां के लोग अधिकतर ट्रेन में यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं।
स्थानीय लोग
बी ओ फाइनल । स्थानीय लोगों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी को अगर पुनः इस सीट पर जीत हासिल करनी है तो उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ेगी और लोगों का भरोसा जीतना होगा।

रवि झा ईटीवी भारत जमशेदपुर


Conclusion:मतदाता की संख्या महिला पुरुष कुल
घाटशिला - 109873 119805 - 239678 निर्वाचन क्षेत्र मतदान केंद्र की संख्या भवनों की संख्या
घाटशिला (st) 291 206
स्कूटनी के पश्चात घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 16 प्रत्याशी मैदान में है।
1 प्रदीप कुमार बाल मूचू आजसू
2, रामदास सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा
3. लखन चंद्र माटी भारतीय जनता पार्टी
4.सुनीता कुमारी उर्फ डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक)
5, अमित कुमार सिंह जनता दल यूनाइटेड
6,आनंद हेंब्रम भारतीय आजाद सेना
7 विजन सरदार सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
8, सूर्य सिंह बेसरा , झारखंड पीपुल्स पार्टी
9 जयपाल सोरेन निर्दलीय
10 जुगल सिंह निर्दलीय
11जुझार सोरेन निर्दलीय
12. बहादुर सोरेन निर्दलीय
13 .लखी पदों सिंह निर्दलीय
14सुनील कुमार मुरमू निर्दलीय
15 विश्वनाथ सिंह निर्दलीय।
16 कन्हाई मुर्मू ,कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.