जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों में घाटशिला विधानसभा सीट भी एक है. घाटशिला सीट पर पिछले 3 चुनाव में जनता ने बारी-बारी से 3 प्रमुख पार्टियों कांग्रेस, जेएमएम और बीजेपी को मौका दिया. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद 2014 में यहां तीसरा विधानसभा चुनाव हुआ, जिसमें बीजेपी के लक्ष्मण टुडू ने जीत हासिल की. इससे पहले यहां 2005 में कांग्रेस के प्रदीप कुमार विधायक बने. इसके बाद 2009 के विधानसभा चुनाव में झामुमो के रामदास सोरेन ने जीत हासिल की थी.
घाटशिला विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 7 दिसंबर को मतदान होना है. इस चरण में सूबे की 20 सीटों पर मतदान होगा, जिनमें से एक घाटशिला विधानसभा सीट भी है. मौजूदा विधायक लक्ष्मण टुडू का दावा है कि उनके विधायक बनते ही घाटशिला विधानसभा क्षेत्र का बेहतर विकास हुआ. उनका कहना है कि इस क्षेत्र में डूबते पर्यटन उद्योग को उन्होंने काफी कोशिशों के बाद बचाया, जिसकी वजह से कई युवाओं को एक बार फिर रोजगार मिला. घाटशिला विधानसभा सीट से 3 बार विधायक रह चुके और मौजूदा आजसू प्रत्याशी प्रदीप बलमुचू का दावा है कि लक्ष्मण टुडू के कार्यकाल में घाटशिला का कोई विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि घाटशिला की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है. इस क्षेत्र के लोग इलाज के लिए आज भी पश्चिम बंगाल पर निर्भर हैं.
वहीं, घाटशिला विधानसभा के मतदाताओं की माने, तो घाटशिला विधानसभा क्षेत्र पर जैसा विकास होना चाहिए था वैसा विकास नहीं हुआ. लोगों का कहना है कि घाटशिला को जिला बनाने की सालों पुरानी मांग पर कोई फैसला नहीं लिया गया. अस्पताल तो खुले लेकिन डॉक्टर नहीं के बराबर हैं. ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की स्थिति भी काफी जर्जर है. राजनीति के लिहाज से यह इलाका प्रयोग दौर से गुजर रहा है. अभी तक यहां किसी भी पार्टी को लगातार दूसरी बार जीत हासिल नहीं हुई है. ऐसे में इस बार के विधानसभा चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भी कोई दूसरी पार्टी जीतती है या बीजेपीएक बार फिर अपना परचम लहराती है.
घाटशिला विधानसभा सीट- आरक्षित(अनुसूचित जनजाति)
- महिला मतदाता- 1,09873
- पुरुष मतदाता- 1,19805
- कुल मतदाता- 2, 39, 678
- निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र की संख्या- 291
- निर्वाचन क्षेत्र में भवनों की संख्या- 206
स्कूटनी के बाद घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 16 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव
- प्रदीप कुमार बलमूचू, आजसू
- रामदास सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा
- लखनचंद्र माटी, भारतीय जनता पार्टी
- सुनीता कुमारी उर्फ डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन, झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक
- अमित कुमार सिंह, जनता दल यूनाइटेड
- आनंद हेंब्रम, भारतीय आजाद सेना
- विजन सरदार, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
- सूर्य सिंह बेसरा, झारखंड पीपुल्स पार्टी
- जयपाल सोरेन, निर्दलीय
- जुगल सिंह, निर्दलीय
- जुझार सोरेन, निर्दलीय
- बहादुर सोरेन, निर्दलीय
- लखी पदों सिंह, निर्दलीय
- सुनील कुमार मुरमू, निर्दलीय
- विश्वनाथ सिंह, निर्दलीय
- कन्हाई मुर्मू ,कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया