रांची: झारखंड की उप राजधानी दुमका में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना से झारखंड की पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. यह मामला राजभवन तक पहुंच चुका है.
मांडर की पूर्व भाजपा विधायक गंगोत्री कुजूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान इन्होंने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात से राज्यपाल को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की दिशा में पहल करने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने मांगा विधानसभा से जवाब
राष्ट्रीय महिला आयोग भी ले चुका है संज्ञान
दुमका में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग भी संज्ञान ले चुका है और डीजीपी से एक समय सीमा के भीतर पूरे मामले की जांच की मांग की है. दूसरी तरफ झारखंड के मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा भी इस मामले पर सरकार को लगातार घेर रही है.
एमवी राव ने की थी अपराध पर समीक्षा बैठक
पिछले दिनों झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने एक समीक्षा बैठक की थी और उन्होंने एसपी से लेकर थाना प्रभारी तक को अपराध से जुड़े मामलों को वर्गीकृत कर जांच सुनिश्चित कराने को कहा था. इसके बाद अवैध शराब के खिलाफ झारखंड में जिला स्तर पर अभियान शुरू हुआ था, लेकिन सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना से पुलिस की सक्रियता और क्षमता पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं.