रांची: राजधानी रांची में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले का खुलासा उस समय हुआ जब नाबालिग छात्रा ने अपना बयान सीडब्ल्यूसी के सामने दर्ज करवाया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है, जबकि एक फरार है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस गेस्ट हाउस में 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. छात्रा से दुष्कर्म का खुलासा तब हुआ जब सीडब्ल्यूसी रांची के अधिकारियों ने छात्रा का बयान लिया. छात्रा ने अपने बयान में सीडब्ल्यूसी को जानकारी दी है कि अपने दोस्त विपुल से मिलने के लिए पुलिस लाइन के पास गेस्ट हाउस में गई थी. जहां विपुल ने एक शर्मा नाम के दूसरे युवक को भी गेस्ट हाउस में बुला लिया. इसके बाद शर्मा ने विपुल को 500 रुपए देकर खाना लाने के लिए भेज दिया. इसके बाद उसने गलत काम किया. थोड़ी देर बाद विपुल भी कमरे में आया, तब शर्मा चला गया. उन्होंने जाने से पहले नाबालिग को यह भी बताया था कि वह राजधानी के एक होटल में बार चलाने का काम करता है और पुलिस पीसीआर में भी काम करता है. शर्मा के जाने के बाद विपुल ने भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और कैब बुलाकर नाबालिग को उसके दोस्त डाल्टनगंज निवासी करण के पास भेज दिया.
ये भी पढ़ें- नदी में बहे दो बच्चों का मिला शव, पूरे गांव में मातम
थाने में पहले दर्ज हुआ था अपहरण का केस
13 अगस्त को नाबालिग के पिता के बयान पर नाबालिग के अपहरण का मामला लोअर बाजार थाने में दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई थी. इसी बीच 3 दिन बाद नाबालिग को पुलिस ने डाल्टनगंज से बरामद कर लिया. बरामदगी के बाद जब नाबालिग का बयान सीडब्ल्यूसी में दर्ज करवाया गया तब यह मामला सामने आया.
नाबालिग के बयान की कॉपी पुलिस के पास भी उपलब्ध
सीडब्ल्यूसी से बयान की कॉपी लोवर बाजार पुलिस को भी मिली थी. लेकिन पुलिस ने मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज नहीं की. मामले में पुलिस का कहना है कि नाबालिग का न्यायालय में भी बयान कराया गया है. जिसमें उसने सिर्फ विपुल के दुष्कर्म करने की जानकारी दी है. बयान में जिस शर्मा का नाम सामने आया है उसके बारे नाबालिग ने अपने बयान में सिर्फ छेड़खानी का आरोप लगाया है. नाबालिग के अपहरण को लेकर पहले से थाने में प्राथमिकी दर्ज है. इसलिए उसी केस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धारा जोड़ने के लिए न्यायालय को पत्राचार किया गया है.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, गांव में दहशत
जांच जारी
शर्मा नाम का शख्स कौन है इसकी सत्यापन की जा रही है. मामले में लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार का कहना है कि पुलिस मामले में गहराई से छानबीन कर कार्रवाई कर रही है. जांच पूरी होने के बाद पुलिस मामले में आगे जांच के बाद कार्रवाई करेगी. पूर्व में लड़की के अपहरण को लेकर 13 अगस्त को लोअर बाजार थाना में केस दर्ज हुआ. जिसमें दो आरोपी को जेल भेजा जा चुका है.