ETV Bharat / city

16 दिसंबर को चौथे चरण का चुनाव, 15 में से 12 सीटों पर बीजेपी का है कब्जा - झारखंड में चुनाव का चौथा चरण

झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान होना है. इसके लिए 16 दिसंबर को वोटिंग की जाएगी. फिलहाल इन 15 सीटों में से 12 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.

jharkhand assembly election, झारखंड विधानसभा चुनाव
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 3:55 PM IST

रांची: झारखंड में 16 दिसंबर को चौथे चरण का मतदान होना है. सीटों की संख्या है पंद्रह. इस दिन बीजेपी की अग्नि परीक्षा होनी है. ऐसा इसलिए क्योंकि 2014 के चुनाव में बीजेपी ने इन 15 सीटों में से 11 सीट पर जीत दर्ज की थी. बाद में चंदनकियारी से जेवीएम की टिकट पर चुनाव जीतने वाले अमर कुमार बाउरी के बीजपी में आने से यह आंकड़ा 12 पर जा पहुंचा.

अन्य तीन सीटों में डुमरी में जेएमएम, टुंडी में आजसू और निरसा में मासस की जीत हुई थी. जाहिर है इन सीटों को बचाए रखना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती होगी क्योंकि इस बार बीजेपी अकेले चुनाव मैदान में है. खास बात है कि बीजपी ने अपनी 12 सीटिंग सीटों में से 10 पर पुराने चेहरों को ही तरजीह दी है.

सिर्फ सिंदरी में फुलचंद मंडल का टिकट काटा गया है, जबकि झरिया विधायक संजीव सिंह के जेल में होने के कारण उनकी जगह उनकी पत्नी को मैदान में उतारा है. तीन अन्य सीटों पर आजसू ने टुंडी से किशोर महतो, जेएमएम ने डुमरी से जगन्नाथ महतो पर दुबारा भरोसा जताया है, जबकि निरसा से मासस के अरूप चटर्जी फिर मैदान में हैं.

jharkhand assembly election, झारखंड विधानसभा चुनाव
चौथे चरण में इन सीटों पर होना है मतदान

चौथे चरण की 12 सीटें, जहां बीजेपी का है कब्जा
मधुपुर - राज पलिवार, देवघर (एससी) - नारायण दास , बगोदर - नागेंद्र महतो , जमुआ (एससी) - केदार हाजरा, गांडेय - जयप्रकाश वर्मा, गिरिडीह - निर्भय कुमार शाहाबादी, बोकारो - बिरंची नारायण, चंदनक्यारी (एससी) - अमर कुमार बाउरी, जेवीएम अब भाजपा, सिंदरी - फुलचंद मंडल , धनबाद - राज सिन्हा, झरिया - संजीव सिंह और बाघमारा से ढुल्ली महतो विजयी हुए थे.

jharkhand assembly election, झारखंड विधानसभा चुनाव
चौथे चरण की सीटों की स्थिति

तीन सीटों का समीकरण
चौथे चरण की 15 में से तीन सीटें दूसरी पार्टियों के पाले में गई थी. इनमें निरसा से मासस के अरूप चटर्जी, डुमरी से जेएमएम के जगन्नाथ महतो और टुंडी से आजसू के राजकिशोर महतो की जीत हुई थी.

विजयी सीटों पर किससे थी भाजपा की टक्कर
मधुपुर में जेएमएम, देवघर में आरजेडी, बगोदर में भाकपा माले के बिनोद कुमार सिंह, जमुआ में जेवीएम के सत्यनारायण दास, गांडेय में जेएमएम के सालखन सोरेन, गिरिडीह में जेएमएम के सुदिव्य कुमार, बोकारो में निर्दलीय समरेश सिंह, चंदनकियारी में आजसू के उमाकांत रजक, सिंदरी में एमसीओ के आनंद महतो, धनबाद में कांग्रेस के मन्नान मलिक, झरिया में कांग्रेस के नीरज सिंह और बाघमारा में जेडीयू के जलेश्वर महतो दूसरे स्थान पर रहे थे. खास बात है कि इन तमाम सीटों में सिर्फ बगोदर सीट को छोड़ दें तो शेष अन्य सभी सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को अच्छे अंतर से हराया था.

ये भी पढ़ें: तीसरे चरण की 17 सीटों पर किस पार्टी का पलड़ा है भारी, 2014 के मुकाबले वर्तमान में क्या है स्थिति

अन्य तीन सीटों पर कौन पार्टी थी दूसरे स्थान पर
निरसा सीट पर बेशक मासस के अरूप चटर्जी की जीत हुई थी, लेकिन उन्हें बीजेपी प्रत्याशी गणेश मिश्रा ने कांटे की टक्कर दी थी. इस सीट पर हार-जीत का फैसला सिर्फ 1,037 वोट से हुआ था. टुंडी में आजसू के राजकिशोर महतो और जेएमएम के मथुरा महतो के बीच भी जबरदस्त टक्कर हुई थी. इस सीट को आजसू के राजकिशोर महतो ने सिर्फ 1,131 वोट के अंतर से जीता था. हालांकि, डुमरी में जेएमएम के जगन्नाथ महतो ने बीजेपी के लालचंद महतो को बड़े अंतर से हराया था.

रांची: झारखंड में 16 दिसंबर को चौथे चरण का मतदान होना है. सीटों की संख्या है पंद्रह. इस दिन बीजेपी की अग्नि परीक्षा होनी है. ऐसा इसलिए क्योंकि 2014 के चुनाव में बीजेपी ने इन 15 सीटों में से 11 सीट पर जीत दर्ज की थी. बाद में चंदनकियारी से जेवीएम की टिकट पर चुनाव जीतने वाले अमर कुमार बाउरी के बीजपी में आने से यह आंकड़ा 12 पर जा पहुंचा.

अन्य तीन सीटों में डुमरी में जेएमएम, टुंडी में आजसू और निरसा में मासस की जीत हुई थी. जाहिर है इन सीटों को बचाए रखना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती होगी क्योंकि इस बार बीजेपी अकेले चुनाव मैदान में है. खास बात है कि बीजपी ने अपनी 12 सीटिंग सीटों में से 10 पर पुराने चेहरों को ही तरजीह दी है.

सिर्फ सिंदरी में फुलचंद मंडल का टिकट काटा गया है, जबकि झरिया विधायक संजीव सिंह के जेल में होने के कारण उनकी जगह उनकी पत्नी को मैदान में उतारा है. तीन अन्य सीटों पर आजसू ने टुंडी से किशोर महतो, जेएमएम ने डुमरी से जगन्नाथ महतो पर दुबारा भरोसा जताया है, जबकि निरसा से मासस के अरूप चटर्जी फिर मैदान में हैं.

jharkhand assembly election, झारखंड विधानसभा चुनाव
चौथे चरण में इन सीटों पर होना है मतदान

चौथे चरण की 12 सीटें, जहां बीजेपी का है कब्जा
मधुपुर - राज पलिवार, देवघर (एससी) - नारायण दास , बगोदर - नागेंद्र महतो , जमुआ (एससी) - केदार हाजरा, गांडेय - जयप्रकाश वर्मा, गिरिडीह - निर्भय कुमार शाहाबादी, बोकारो - बिरंची नारायण, चंदनक्यारी (एससी) - अमर कुमार बाउरी, जेवीएम अब भाजपा, सिंदरी - फुलचंद मंडल , धनबाद - राज सिन्हा, झरिया - संजीव सिंह और बाघमारा से ढुल्ली महतो विजयी हुए थे.

jharkhand assembly election, झारखंड विधानसभा चुनाव
चौथे चरण की सीटों की स्थिति

तीन सीटों का समीकरण
चौथे चरण की 15 में से तीन सीटें दूसरी पार्टियों के पाले में गई थी. इनमें निरसा से मासस के अरूप चटर्जी, डुमरी से जेएमएम के जगन्नाथ महतो और टुंडी से आजसू के राजकिशोर महतो की जीत हुई थी.

विजयी सीटों पर किससे थी भाजपा की टक्कर
मधुपुर में जेएमएम, देवघर में आरजेडी, बगोदर में भाकपा माले के बिनोद कुमार सिंह, जमुआ में जेवीएम के सत्यनारायण दास, गांडेय में जेएमएम के सालखन सोरेन, गिरिडीह में जेएमएम के सुदिव्य कुमार, बोकारो में निर्दलीय समरेश सिंह, चंदनकियारी में आजसू के उमाकांत रजक, सिंदरी में एमसीओ के आनंद महतो, धनबाद में कांग्रेस के मन्नान मलिक, झरिया में कांग्रेस के नीरज सिंह और बाघमारा में जेडीयू के जलेश्वर महतो दूसरे स्थान पर रहे थे. खास बात है कि इन तमाम सीटों में सिर्फ बगोदर सीट को छोड़ दें तो शेष अन्य सभी सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को अच्छे अंतर से हराया था.

ये भी पढ़ें: तीसरे चरण की 17 सीटों पर किस पार्टी का पलड़ा है भारी, 2014 के मुकाबले वर्तमान में क्या है स्थिति

अन्य तीन सीटों पर कौन पार्टी थी दूसरे स्थान पर
निरसा सीट पर बेशक मासस के अरूप चटर्जी की जीत हुई थी, लेकिन उन्हें बीजेपी प्रत्याशी गणेश मिश्रा ने कांटे की टक्कर दी थी. इस सीट पर हार-जीत का फैसला सिर्फ 1,037 वोट से हुआ था. टुंडी में आजसू के राजकिशोर महतो और जेएमएम के मथुरा महतो के बीच भी जबरदस्त टक्कर हुई थी. इस सीट को आजसू के राजकिशोर महतो ने सिर्फ 1,131 वोट के अंतर से जीता था. हालांकि, डुमरी में जेएमएम के जगन्नाथ महतो ने बीजेपी के लालचंद महतो को बड़े अंतर से हराया था.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.