रांची: जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव मोड़ के पास रांची-गुमला मुख्य मार्ग एनएच 23 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए. सभी एक ही मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इस दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें- हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की मांग, हाई कोर्ट हेल्थ सेंटर को बनाया जाए कोविड सेंटर
घायलों में शुभम सिंह, पिता तेजुवा सिंह, उसकी मां शांति देवी, सोनाली कुमारी, पिता स्वः सुंदर सिंह और जुलिता कुमारी पिता कृष्णा उरांव शामिल हैं. चारों घायल इटकी थाना के टटकुदी गांव के निवासी हैं. सभी एक ही मोटरसाइकिल से लापुंग थाना के रायटोली गांव शादी समारोह से वापस अपने घर आ रहे थे. सभी घायलों को ग्रामीणों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. विनीता प्रसाद ने उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल शुभम सिंह को रिम्स रांची रेफर कर दिया है.