रांची: सरकार ने एक जनवरी की देर रात 4 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन देते हुए पोस्टिंग दी है. आईजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह को प्रोन्नति देते हुए एडीजी अभियान बनाया गया है. रांची डीआईजी अखिलेश कुमार झा को आईजी में प्रोन्नति के बाद उन्हें आईजी मानवाधिकार की जिम्मेदारी दी गई है.
कहां मिली पोस्टिंग
- नवीन कुमार सिंह - एडीजी अभियान
- अखिलेश कुमार झा- आईजी मानवाधिकार
- अनूप बिरथरे- डीआईजी बजट
- सुनील भास्कर- डीआईजी सीआईडी
कन्हैया मयूर पटेल को नहीं मिला प्रमोशन
सरकार ने 2007 बैच के 2 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया है लेकिन 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी कन्हैया मयूर पटेल को प्रोन्नति नहीं दी गई है. अधिकारियों के तबादले के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने मूवमेंट ऑडर भी जारी कर सभी अधिकारियों को उनके नए पोस्टिंग पर योगदान देने का आदेश भी जारी कर दिया है.
ये भी पढ़े- 'ममता' का क्रूर चेहराः 2 बच्चों पर जानलेवा हमला, एक की मौत, दूसरा जख्मी
डीआईजी का पद हुआ खाली
अखिलेश कुमार झा को आईजी में प्रमोशन मिलने के बाद फिलहाल रांची रेंज के डीआईजी का पद खाली है. रांची डीआईजी के पद पर सरकार ने अभी तक किसी की पोस्टिंग नहीं की है.