रांची: लॉ यूनिवर्सिटी कांके के रिंग रोड के पास गुप्त सूचना पर कार्रवाई की. वन विभाग ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जंगल से अवैध कटाई कर ले जाते एक ट्रक को पकड़ा. पूछने पर चालक ने ट्रक में सीमेंट लोड की बात कही लेकिन वन विभाग के जांच के दौरान 115 बोटा लकड़ी ट्रक में पाया गया. फौरन ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. जिसमें पता चला कि यह ट्रक बसिया के जंगल से लकड़ी लोड कर रामगढ़ ले जाया जा रहा था. वन विभाग ने ट्रक को कब्जे में कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और वन विभाग जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 18 हजार हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया रद्द
वन विभाग के ने इस लकड़ी का बाजार मूल्य 8 से 10 लाख रुपये बताया है और वन विभाग ने चिंता जाहिर की है. लकड़ी तस्करों के द्वारा जंगलों की अवैध कटाई कर वातावरण को दूषित कर रहे हैं इसलिए वन विभाग ने जन जागरूकता फैलाने के लिए गांव में किसी भी तरह जंगल की अवैध कटाई की सूचना देने की भी बात कही है. झारखंड राज्य में जंगलों की अवैध कटाई से वन विभाग चिंतित है क्योंकि सालों में जितना पेड़ उगाया नहीं जाता, उससे कहीं ज्यादा लकड़ी तस्करों के द्वारा पेड़ को काट दिया जाता है.