रांची: रांची रेल मंडल द्वारा सोमवार को भी विभिन्न स्थानों पर 2,430 गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन-राशन का वितरण किया गया. मंडल के कमर्शियल विभाग द्वारा लगातार आरपीएफ की मदद लेकर भोजन वितरण का काम किया जा रहा है. रांची रेल मंडल के विभिन्न क्षेत्रों पर आरपीएफ की टीम पहुंचकर उन तक मदद पहुंचा रही है. भोजन सामग्रियों के अलावा पका हुआ भोजन भी परोसा जा रहा है. इसके साथ ही जागरूकता को लेकर भी कई कदम उठाए जा रहे हैं.
मास्क और सेनेटाइजर का वितरण भी समय-समय पर लोगों के बीच किया जा रहा है. इसके अलावा मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा भारत स्काउट एंड गाइड की मदद से कल्याणपुर बस्ती और मराहा टोली में गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन सामग्री और राशन का वितरण किया जा रहा है. रेल सुरक्षा बल रांची पोस्ट और आईआरसीटीसी द्वारा डिबडीह, शिव मंदिर के पास और कडरू में गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन का वितरण किया गया. रेल सुरक्षा बल, हटिया पोस्ट और आईआरसीटीसी द्वारा हटिया स्टेशन रोड, महाराटोली, तीतरटोली, हेसाग तथा तुपुदाना में गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन का वितरण किया गया.