रांची: झारखंड में कनकनाती ठंड का असर दिखना शुरू हो गया है. सुबह और शाम के वक्त ठंड बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम शुष्क रहा है. सबसे उच्चतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में जबकि सबसे न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड की गई.
इसे भी पढ़ें: बदल रहे मौसम के मिजाज से किसानों पर आफत, कुहरे-बूंदाबांदी से खराब होने लगी फसल
रांची में न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस, बोकारो 11.1 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर में 14.4, डालटेनगंज 11.3, चाईबासा में 14.2, देवघर में 13.4 डिग्री सेल्सियस तापनाम रिकॉर्ड की गई. वहीं अधिकतम तापमान रांची में 25.2 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर में 28.4, बोकारो में 24.6, चाईबासा में 28.6, देवघर में 27.0 और गोड्डा में 28.7 रिकॉर्ड की गई. रांची मौसम केंद्र के अनुसार अगले पांच दिनों तक राज्य के ज्यादातर इलाकों में सुबह के वक्त कोहरे की वजह से विजीबलिटी प्रभावित होगी. हालांकि दिन में मौसम साफ रहेगा.
कोहरे ने दी दस्तक
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाया हुआ रहेगा. वहीं 2 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा और कहीं- कहीं आंशिक बादल छाए रहेंगे. अगले 2-3 दिनों में रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार 3 और 4 दिसंबर को राज्य के कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. जिसके कारण तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा. 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री तक रहने की संभावना है.