रांची: रविवार को रामनवमी पर्व पूरे देश के साथ राजधानी रांची में भी धूमधाम से मनाया जाएगा. रामनवमी को लेकर रांची में खासा उत्साह है, क्योंकि दो साल बाद रांची में रामनवमी का जुलूस निकलेगा. हालांकि उससे पहले कुछ असामाजिक तत्व रांची का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. एक सप्ताह के भीतर चार बार रांची के माहौल को खराब किया गया. लेकिन अब पुलिस ने यह ठान लिया है कि जो लोग भी माहौल को खराब करने में शामिल होंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: रांची के कर्बला चौक पर जमकर बवाल, तीन युवकों की पिटाई के बाद बाइक में लगाई आग
शनिवार को राजधानी रांची के सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की टीम ने अपनी धमक दिखाई. रैपिड एक्शन फोर्स, रांची पुलिस, आईआरबी और झारखंड आर्म्ड फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च कर पुलिस की ताकत का एहसास करवाया. रांची पुलिस के साथ सैकड़ों जवानों ने कर्बला चौक, चर्च रोड, मेन रोड से लेकर तपोवन मंदिर तक फ्लैग मार्च किया, इसके अलावा राजधानी में कार्यरत सभी डीएसपी स्तर के अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया.
रामनवमी के दिन सभी जुलूस तपोवन मंदिर तक पहुंचते हैं. यही वजह है कि जुलूस जिस मार्ग से निकलेगा उसी मार्ग में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया, ताकि उपद्रवी तत्वों को यह संदेश मिल जाए कि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. रांची के सिटी डीएसपी दीपक ने बताया कि किसी भी कीमत पर उपद्रवी तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
रांची में रामनवमी की संवेदनशीलता को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है. रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट राकेश ने बताया कि जिस जगह उनकी टीम पहुंच जाती है वहां उपद्रवियों के मन में खौफ पैदा हो जाता है. उनके पास इतने सारे हथियार हैं कि वह किसी भी तरह के उपद्रवियों से निपट सकते हैं.
एक सप्ताह के भीतर राजधानी रांची में चार बार माहौल को खराब करने की कोशिश की गई, इस दौरान दो पक्षों में जमकर झड़प भी हुई कई लोग घायल भी हुए. रांची के नारकोपी, बुढ़मू में दो पक्षों में झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण हुई थी. वहीं, रांची के लोअर बाजार इलाके में दो बार माहौल को बिगाड़ने की भरपूर कोशिश की गई. शुक्रवार की देर रात नारेबाजी को लेकर उपद्रवियों ने पांच युवकों के साथ मारपीट की थी और उनके भाई को आग के हवाले कर दिया था. हाल के दिनों में हुई इन चार घटनाओं की वजह से रांची पुलिस बेहद अलर्ट है. पुलिस की यह कोशिश है कि अब राजधानी में कहीं भी माहौल ना बिगड़े.