रांचीः बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से एयर कार्गो की सुविधाओं पर चर्चा के लिए चेंबर भवन में एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड की बैठक शनिवार को हुई. जिसमें एयर इंडिया, इंडिगो एयरलाइंस, गो एयर, एयर एशिया, विस्तारा, स्पाइसजेट के कार्गो अधिकारियों ने उपस्थित हो कर प्रदेश के व्यवसायियों को इस सुविधा का अधिक लाभ उठाने की अपील की.
इस मौके पर चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा है कि अन्य राज्यों में झारखंड की सब्जियों और बागवानी उत्पादों की भारी मांग है. रेडीमेड कपड़ों और ऑटो पार्ट्स बड़ी संख्या में रेलवे, सड़क परिवहन के माध्यम से राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी भेजा जाता है. वर्तमान में पूरे झारखंड के लिए रांची में केवल एक हवाई अड्डे से ही कार्गो की सुविधा है. जिससे राजधानी को छोड़कर अन्य जिलों के व्यापारी इस सुविधा से वंचित है. इसके साथ ही कार्गो सुविधाओं की जानकारी के अभाव में व्यापारी सुविधा का अधिक लाभ नहीं ले पा रहे हैं. निर्यात को बढ़ावा देने में इस सुविधा के प्रति एयरपोर्ट प्रबंधन को जागरूकता फैलाने की दिशा में कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि स्टेकहोल्डर के बीच अपने कार्गो व्यवसाय के लिए व्यापक जागरूकता करनी चाहिए और रांची शहर में कई कलेक्शन सेंटर खोलना चाहिए.
ये भी पढ़ें- राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक पर बंधु तिर्की ने उठाया सवाल, बैठक को बताया महज औपचारिकता
चैंबर अध्यक्ष की बातों पर सहमति जताते हुए एयरलाइंस कंपनियों के अधिकारियों ने कहा है कि मालवाहक फ्लाइट में 21 से 25 टन और यात्री फ्लाइट में 2 से 3 टन तक सामान भेजा जा सकता है, लेकिन जागरूकता के अभाव में यहां से कार्गो मोमेंट कम है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि रांची से देश के किसी भी स्थान पर कनेक्टिविटी की समस्या नहीं है और सामान की समय पर डिलीवरी भी की जाती है. अगर कोई उड़ान रद्द हो जाती है, तो एयरलाइंस कंपनी अपनी अगली उपलब्ध उड़ान से सामान भेजता है. चेंबर के सुझाव पर एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि रांची से कार्गो मोमेंट बढ़ाने पर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा कोल्ड स्टोरेज का निर्माण भी किया जाएगा, ताकि पेरिशेबल गुड्स खराब ना हो.
इसके साथ ही चेंबर ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए उपायुक्त कार्यालय और मुख्यमंत्री सचिवालय को 10 हजार पीस मुख्यमंत्री सुरक्षा कीट सौंपा है. जो प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए है. जिसमें दो बिस्कुट, दो साबुन, एक हैंड सेनेटाइजर और 4 फेस मास्क सम्मिलित है.