रामगढ़: पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी के पांच सक्रिय सदस्यों को एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली और मोटरसाइकिल के साथ टीपीसी संगठन से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं. इनकी गिरफ्तारी से संगठन के कई सदस्यों के बारे में भी जानकारी मिली है. पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद इस पूरे इलाके में टीपीसी की कमर टूटती दिख रही है.
ये भी पढ़ें: टीपीसी के तीन हार्डकोर उग्रवादी गिरफ्तार, कार्बाइन-कट्टा बरामद
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि बासल थाना क्षेत्र में हुए सिमरा नदी पर निर्माणाधीन पुल में लगे मजदूरों के साथ अज्ञात अपराधियों ने मारपीट की थी. इसके अलावा उन्होंने निर्माणकार्य में लगे ट्रैक्टर में भी आग लगा दी थी. इस वारदात के बाद अपराधियों ने कई राउंड हवाई फायरिंग करते हुए वहां कार्य कर रहे कर्मियों और ठेकेदार से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी.
इस मामले की बासल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दर्ज प्राथमिकी के बाद स्पेशल टीम का गठन किया गया था. स्पेशल टीम ने प्रोफेशनल तरीके से काम करते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी के 5 सक्रिय अपराधियों को धर दबोचा और इनके पास से कांड में प्रयोग किए हुए मोटरसाइकिल और एक देसी पिस्टल के अलावा एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में से एक अपराधी पहले भी कई कांडों में जेल जा चुका है. पूछताछ के बाद टीपीसी प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन गिरोह के सरगना की भी इसमें संलिप्तता सामने आ रही है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.