रांची: राजधानी रांची पुलिस ने जल नल योजना प्रोजेक्ट में प्रयोग किए जाने वाले सैकड़ों पाइप चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. इस गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के अलग-अलग इलाकों से पाइप चुराकर बंगाल में बेचा जाता था.
क्या है पूरा मामला: राजधानी में जल नल योजना की प्रोजेक्ट में योजना के तहत बिछाए जा रहे पाइप को परियोजना से जुड़े ठेकेदार सहित कई कर्मियों की मिलीभगत से चोरी कर बेचा जा रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने टाटीसिल्वे के भुआलटोली जल नल योजना की रखी हुई पाइप की चोरी करते हुए रंगेहाथ पांच को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियो में अरगोड़ा के न्यू कालोनी निवासी शाहरुख खान, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक निवासी अर्जुन साहू, अनिल लोहरा, सुखदेव बड़ाईक और धुर्वा सेक्टर एक निवासी कुशमाकर कुमार शामिल है.
पकड़े जाने के बाद आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वे पाइप की चोरी कर उसे पश्चिम बंगाल में एक कबाड़ी को बेच देते थे. रांची से बड़ी संख्या में पाइप की चोरी कर पाइप की वे बंगाल में बिक्री कर चुके हैं. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि इन आरोपितों के पास से 25 पीस कटा हुआ डीआई पाइप और चोरी के पिकअप वैन भी बरामद किए गए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने अपने गिरोह के साथियों के नामों का भी खुलासा किया है. पुलिस उन आरोपियों की भी तलाश में जुट गई है.
पिकअप में लोड करने के दौरान पुलिस ने दबोचा: ग्रामीण एसपी ने बताया कि जल नल योजना के तहत टाटीसिल्वे इलाके में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. पाइप लाइन बिछाने का ठेका अमरेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति ने लिया है. ठेकेदार ने अुआलटोली में पाइप डंप कर रखा है, शनिवार को उनकी साइट पर कोई नहीं था, इसका फायदा उठाकर पांच लोग एक पिकअप वैन लेकर पहुंचे और पाइप को कटर से काटकर पिकअप वैन में लोड कर रहे थे. इसी रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने यह देखकर उन्हें फोन पर इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस को लेकर ठेकेदार मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे. पुलिस के जवानों ने उन्हें खदेड़कर दबोच लिया.