रांचीः झारखंड से पाक हज के लिए मक्का गए हाजियों का पहला जत्था रविवार को रांची लौटा. इस जत्थे में 11 महिला सहित कुल 30 हाजी शामिल थे. हाजियों का स्वागत करने के लिए सैकड़ों की संख्या में उनके परिजन एयरपोर्ट पहुंचे. जैसे ही हाजियों का जत्था एयरपोर्ट के बाहर निकला उनके परिवार के लोग उनसे लिपट पड़े.
हज से लौटे हाजियों के चेहरों पर संतुष्टि नजर आई. वहीं उनके चेहरे पर अलग मुस्कान देखने को मिली. सभी हाजियों ने सकुशल वतन वापसी पर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया. जत्था 21 जुलाई को रांची एयरपोर्ट से रवाना हुआ था.
ये भी पढ़ें- रामगढ़ में 3 लोगों की हत्या से उबाल, आक्रोशितों ने बरकाकाना स्टेशन पर काटा बवाल
देश में अमन और शांति की मांगी दुआ
वतन वापस लौटे यात्रियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सीमा पार और देश में चल रहे तनाव को लेकर दुआ मांगी है कि देश में अमन और शांति बरकरार रहे. इस दौरान हज प्रशिक्षक और हज कमेटी के नासिर खान उपस्थित रहे. बता दें कि मक्का मुस्लिम समुदाय का सर्वोच्च धार्मिक स्थल है, लोगों का मानना है कि जो हज करके आ जाते हैं, खुदा उन्हें सारे पापों से अलग कर देता है और जीवन में सुकून और शांति बहाल होती है.