ETV Bharat / city

हज से लौटा हाजियों का पहला जत्था, एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंचे परिजन - सऊदी अरब गए हज यात्री

झारखंड से हज पर गए हाजियों का पहला जत्था रविवार को रांची लौटा. इस दौरान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनके परिजन उनका स्वागत करने पहुंचे.

हाजियों का पहला जत्था लौटा
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 9:29 AM IST

रांचीः झारखंड से पाक हज के लिए मक्का गए हाजियों का पहला जत्था रविवार को रांची लौटा. इस जत्थे में 11 महिला सहित कुल 30 हाजी शामिल थे. हाजियों का स्वागत करने के लिए सैकड़ों की संख्या में उनके परिजन एयरपोर्ट पहुंचे. जैसे ही हाजियों का जत्था एयरपोर्ट के बाहर निकला उनके परिवार के लोग उनसे लिपट पड़े.

देखें पूरी खबर

हज से लौटे हाजियों के चेहरों पर संतुष्टि नजर आई. वहीं उनके चेहरे पर अलग मुस्कान देखने को मिली. सभी हाजियों ने सकुशल वतन वापसी पर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया. जत्था 21 जुलाई को रांची एयरपोर्ट से रवाना हुआ था.

ये भी पढ़ें- रामगढ़ में 3 लोगों की हत्या से उबाल, आक्रोशितों ने बरकाकाना स्टेशन पर काटा बवाल

देश में अमन और शांति की मांगी दुआ
वतन वापस लौटे यात्रियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सीमा पार और देश में चल रहे तनाव को लेकर दुआ मांगी है कि देश में अमन और शांति बरकरार रहे. इस दौरान हज प्रशिक्षक और हज कमेटी के नासिर खान उपस्थित रहे. बता दें कि मक्का मुस्लिम समुदाय का सर्वोच्च धार्मिक स्थल है, लोगों का मानना है कि जो हज करके आ जाते हैं, खुदा उन्हें सारे पापों से अलग कर देता है और जीवन में सुकून और शांति बहाल होती है.

रांचीः झारखंड से पाक हज के लिए मक्का गए हाजियों का पहला जत्था रविवार को रांची लौटा. इस जत्थे में 11 महिला सहित कुल 30 हाजी शामिल थे. हाजियों का स्वागत करने के लिए सैकड़ों की संख्या में उनके परिजन एयरपोर्ट पहुंचे. जैसे ही हाजियों का जत्था एयरपोर्ट के बाहर निकला उनके परिवार के लोग उनसे लिपट पड़े.

देखें पूरी खबर

हज से लौटे हाजियों के चेहरों पर संतुष्टि नजर आई. वहीं उनके चेहरे पर अलग मुस्कान देखने को मिली. सभी हाजियों ने सकुशल वतन वापसी पर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया. जत्था 21 जुलाई को रांची एयरपोर्ट से रवाना हुआ था.

ये भी पढ़ें- रामगढ़ में 3 लोगों की हत्या से उबाल, आक्रोशितों ने बरकाकाना स्टेशन पर काटा बवाल

देश में अमन और शांति की मांगी दुआ
वतन वापस लौटे यात्रियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सीमा पार और देश में चल रहे तनाव को लेकर दुआ मांगी है कि देश में अमन और शांति बरकरार रहे. इस दौरान हज प्रशिक्षक और हज कमेटी के नासिर खान उपस्थित रहे. बता दें कि मक्का मुस्लिम समुदाय का सर्वोच्च धार्मिक स्थल है, लोगों का मानना है कि जो हज करके आ जाते हैं, खुदा उन्हें सारे पापों से अलग कर देता है और जीवन में सुकून और शांति बहाल होती है.

Intro:झारखंड से पाक हज के लिए सऊदी अरब गए  हज यात्रियों का पहला जत्था रविवार को राँची के बिरसा मुन्डा एयरपोर्ट पहुँचा।

इस जत्थे मे 11 महिला हज यात्रियों सहित कुल 30 हाजी शामिल थे हज यात्रियों का स्वागत करने के लिए सैकड़ों की संख्या में उनके परिजन एयरपोर्ट पहुंचे जैसे ही हज यात्रियों का जत्था एयरपोर्ट के बाहर निकला उनके परिवार जन उनसे लिपट पड़े।

ज्ञात हो कि यह जत्था 21 जुलाई को रवाना हुई थी, जिसमें कुल 2058 हाजी शामिल थे, सभी हज यात्री आज से अपने वतन लौट रहे हैं।



Body: सात समुंदर पार अपनी दुआओं की खोज में निकले खुदा के परवानों में संतुष्टि नजर आई वही उनके चेहरे पे अलग मुस्कान देखने को मिली सभी अपने  सकुशल वतन वापसी पर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया।

वतन वापस लौट बातचीत के दौरान हज यात्रियों ने कहा कि सीमा पार एवं देश में चल रहे तनाव को लेकर दुआ मांगी है कि देश में अमन और शांति बहाल हो इस दौरान हज प्रशिक्षक और हज कमेटी के नासिर ख़ान उपस्थित रहे।


Conclusion:हज़ मुसलमानों का सर्वोच्च धार्मिक स्थल है लोगों का मानना है कि जो हज को आ जाते हैं उन्हें खुदा सारे पापों से अलग कर देता है और जीवन में सुकून एवं शांति बहाल होती है 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.