रांचीः राजधानी में जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर खून बहा है. इस बार जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया में अपराधियों ने सुबोध महतो नामक एक युवक को गोली मार दी. घायल सुबोध को आननफानन में इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. फिलहाल रिम्स में घायल सुबोध का इलाज चल रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची है और अपराधियों की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- Firing in Dhanbad: अपराधियों ने डॉक्टर को मारी गोली, हालत खतरे से बाहर
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार सुबोध गुरुवार की शाम घर का सामान लेकर लौट रहा था. मोहल्ले के एक मंदिर के पास जब वह पहुंचा तो पीछे से घात लगाए दो की संख्या में आए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. इसके बाद दोनों अपराधी मौके से भाग निकले. गोली चलने की आवास सुनते ही स्थानीय लोग अपने अपने घरों से निकले और घायल सुबोध को इलाज के लिए रिम्स ले गए. इधर जगन्नाथपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.
पांच दिन पहले हुआ था विवाद
गोलीकांड को लेकर जनग्नाथपुर पुलिस ने घायल सुबोध और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. इस दौरान जख्मी सुबोध ने पुलिस को बताया कि उसका भगिना सूरज ने ही उसे गोली मारी है. उसने बताया कि हटिया में उनकी काफी जमीन है और उसी जमीन को लेकर गोतिया के साथ उसका विवाद भी चल रहा है. सुबोध पुलिस को यह भी जानकारी है कि पांच दिन पहले ही घासी मोहल्ला के कुछ युवकों के साथ उसका विवाद भी हुआ था.