बेड़ो, रांची: मांडर थाना के केसकानी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. झड़प इतना बढ़ गया कि गोलीबारी तक हो गई.
जमीन विवाद में चली गोली
एक ही परिवार में जमीन बंटवारे के दौरान विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि वे आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान एक शख्स ने गोली तक चला दी. हालांकि, इस गोलीबारी में किसी तरह की हताहत नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र, मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की आशंका
पुलिस कर रही जांच
वहीं, घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है.