ETV Bharat / city

सिलेंडर ब्लास्ट के धमाकों से दहला लालपुर, चार दुकानें जलकर स्वाहा - लालपुर थाना क्षेत्र

रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित सिलेंडर दुकान में ब्लास्ट होने से आग लग गई(fire in ranchi). इस हादसे में चार दुकान जलकर खाक हो गए.अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है. आग सिलेंडर में ब्लास्ट होने से लगी.

fire in ranchi grocery shop
fire in ranchi grocery shop
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Oct 2, 2022, 12:10 PM IST

रांचीः राजधानी के लालपुर इलाका रविवार की सुबह सिलेंडर ब्लास्ट से हुए धमाकों से दहल गया. लालपुर थाना क्षेत्र के प्लाजा चौक के पास एक गैस दुकान में आग लगने की वजह से एक-एक कर 4 सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से आग ने भयावह रूप ले लिया और गैस दुकान के आसपास स्थित अन्य तीन दुकानों को भी अपने आगोश में ले लिया(fire in ranchi). इससे पहले कि दमकल के वाहन मौके पर पहुंचते देखते ही देखते सभी चारों दुकानें जलकर स्वाहा हो गए. इस भीषण हादसे में एक गैस दुकान, एक किराना ,एक आइसक्रीम पॉर्लर और एक प्लास्टिक आइटम की दुकान जल कर राख हो गये. अगलगी में दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है.

अचानक हुआ धमाकाः स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह सभी सप्तमी के पूजा में व्यस्त थे तभी अचानक एक एक करके चार धमाके हुए. लोग दहशत में आ गए कि आखिर यह धमाके किस चीज के हैं. घरों से बाहर निकलने पर पूरा माजरा समझ में आया कि गैस दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. आनन-फानन में पुलिस कंट्रोल रूम और अग्निशमन कंट्रोल रूम में फोन कर आग लगने की सूचना दी गई. अग्निशमन विभाग का दस्ता 20 मिनट बाद ही मौके पर पहुंच गया था, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि चारों दुकानों को काफी नुकसान पहुंच चुका था. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दो दमकल के वाहनों ने आग पर काबू पाया.

देखें पूरी खबर

सब बर्बाद हो गयाः इस अगलगी में चार दुकान जलकर स्वाहा हो गए. जिन दुकानदारों के दुकान जले हैं, उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर उन्होंने काफी मात्रा में खिलौने, आइसक्रीम और दूसरी तरह की चीजें मंगवाई थी. उम्मीद थी कि दो साल बाद बेहतरीन बिक्री होगी, जो पूर्व में हुए घाटे से उबारने में मदद करेगी. लेकिन आग ने उनके सपनों को जला दिया.

रांचीः राजधानी के लालपुर इलाका रविवार की सुबह सिलेंडर ब्लास्ट से हुए धमाकों से दहल गया. लालपुर थाना क्षेत्र के प्लाजा चौक के पास एक गैस दुकान में आग लगने की वजह से एक-एक कर 4 सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से आग ने भयावह रूप ले लिया और गैस दुकान के आसपास स्थित अन्य तीन दुकानों को भी अपने आगोश में ले लिया(fire in ranchi). इससे पहले कि दमकल के वाहन मौके पर पहुंचते देखते ही देखते सभी चारों दुकानें जलकर स्वाहा हो गए. इस भीषण हादसे में एक गैस दुकान, एक किराना ,एक आइसक्रीम पॉर्लर और एक प्लास्टिक आइटम की दुकान जल कर राख हो गये. अगलगी में दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है.

अचानक हुआ धमाकाः स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह सभी सप्तमी के पूजा में व्यस्त थे तभी अचानक एक एक करके चार धमाके हुए. लोग दहशत में आ गए कि आखिर यह धमाके किस चीज के हैं. घरों से बाहर निकलने पर पूरा माजरा समझ में आया कि गैस दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. आनन-फानन में पुलिस कंट्रोल रूम और अग्निशमन कंट्रोल रूम में फोन कर आग लगने की सूचना दी गई. अग्निशमन विभाग का दस्ता 20 मिनट बाद ही मौके पर पहुंच गया था, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि चारों दुकानों को काफी नुकसान पहुंच चुका था. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दो दमकल के वाहनों ने आग पर काबू पाया.

देखें पूरी खबर

सब बर्बाद हो गयाः इस अगलगी में चार दुकान जलकर स्वाहा हो गए. जिन दुकानदारों के दुकान जले हैं, उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर उन्होंने काफी मात्रा में खिलौने, आइसक्रीम और दूसरी तरह की चीजें मंगवाई थी. उम्मीद थी कि दो साल बाद बेहतरीन बिक्री होगी, जो पूर्व में हुए घाटे से उबारने में मदद करेगी. लेकिन आग ने उनके सपनों को जला दिया.

Last Updated : Oct 2, 2022, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.