ETV Bharat / city

कम दर में धान के बीज मिलने से किसानों में खुशी, लैम्प्स से मिला फायदा - paddy seeds to farmers

रांची के बुंडू में लैम्प्स में बुधवार को किसानों को धान की खेती के लिए बेहद कम दर में बीज मुहैया कराए गए. प्रति पैकेट किसानों को 95 रुपये की दर से बीज दिया गया.

Farmers get paddy seeds at low prices in ranchi
कम दर में धान के बीज मिलने से किसानों में खुशी
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 6:00 PM IST

बुंडू, रांची: बुंडू अनुमंडल के लैम्प्स में बुधवार को किसानों को धान की खेती के लिए कम दाम में बीज उपलब्ध कराया गया. स्थानीय विधायक विकास सिंह मुंडा की मौजूदगी में बुंडू के कई किसानों को बीज पैकेट दिया गया.

देखें पूरी खबर

प्रति पैकेट किसानों को 95 रुपये की दर से बीज दिया गया. कई किसान मानसून के जल्द आने से खुले बाजार से धान समेत दूसरे बीजों की खरीदारी कर रहे थे. लैम्प्स के जरिए किसानों को बीज मिलने से किसान बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें- डुमरी पैक्स में डीसी ने की बैठक, किसानों को समय पर बीज उपलब्ध करने का दिया निर्देश


किसानों का कहना है कि इस बार समय रहते किसानों को धान का बीज उपलब्ध कराया गया है. समय पर धान बीज मिलने से वो जल्द ही खेतों में धान की खेती कर सकेंगे.

बुंडू, रांची: बुंडू अनुमंडल के लैम्प्स में बुधवार को किसानों को धान की खेती के लिए कम दाम में बीज उपलब्ध कराया गया. स्थानीय विधायक विकास सिंह मुंडा की मौजूदगी में बुंडू के कई किसानों को बीज पैकेट दिया गया.

देखें पूरी खबर

प्रति पैकेट किसानों को 95 रुपये की दर से बीज दिया गया. कई किसान मानसून के जल्द आने से खुले बाजार से धान समेत दूसरे बीजों की खरीदारी कर रहे थे. लैम्प्स के जरिए किसानों को बीज मिलने से किसान बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें- डुमरी पैक्स में डीसी ने की बैठक, किसानों को समय पर बीज उपलब्ध करने का दिया निर्देश


किसानों का कहना है कि इस बार समय रहते किसानों को धान का बीज उपलब्ध कराया गया है. समय पर धान बीज मिलने से वो जल्द ही खेतों में धान की खेती कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.