बुंडू, रांची: बुंडू अनुमंडल के लैम्प्स में बुधवार को किसानों को धान की खेती के लिए कम दाम में बीज उपलब्ध कराया गया. स्थानीय विधायक विकास सिंह मुंडा की मौजूदगी में बुंडू के कई किसानों को बीज पैकेट दिया गया.
प्रति पैकेट किसानों को 95 रुपये की दर से बीज दिया गया. कई किसान मानसून के जल्द आने से खुले बाजार से धान समेत दूसरे बीजों की खरीदारी कर रहे थे. लैम्प्स के जरिए किसानों को बीज मिलने से किसान बेहद खुश हैं.
ये भी पढ़ें- डुमरी पैक्स में डीसी ने की बैठक, किसानों को समय पर बीज उपलब्ध करने का दिया निर्देश
किसानों का कहना है कि इस बार समय रहते किसानों को धान का बीज उपलब्ध कराया गया है. समय पर धान बीज मिलने से वो जल्द ही खेतों में धान की खेती कर सकेंगे.