ETV Bharat / city

RIMS में हंगामाः मरीज की मौत पर परिजनों का बवाल, इलाज में लापरवाही और ब्लड के लिए पैसे मांगने का आरोप

रांची के रिम्स में एक मरीज की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. साथ ही ब्लड के लिए पैसे मांगने का भी आरोप लगाया है.

family-members-created-ruckus-over-death-of-patient-at-rims-in-ranchi
रिम्स में मरीज की मौत
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 8:07 PM IST

रांचीः राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में एक बार फिर मरीज के मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया है. परिजनों ने रिम्स के डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया. इसको लेकर डॉक्टर्स की दलील है कि मरीज को बचाने की भरपूर कोशिश की गई.

इसे भी पढ़ें- रिम्स में लापरवाही ने फिर ली एक जान, परिजनों से की गई मारपीट



धनबाद जिला के चिरकुंडा के रहने वाला आनंद विश्वकर्मा को 2 अगस्त को रिम्स में भर्ती कराया गया था. रिम्स के यूरोलॉजी विभाग में मरीज का इलाज चल रहा था. मरीज की एक किडनी में समस्या थी, चिकित्सक मरीज का इलाज कर रहे थे. लेकिन परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही हुई, जिस कारण अनांद की मौत हो गयी.

देखें पूरी खबर

परजिनों का आरोप- रिम्स में ब्लड के लिए मांगे गए पैसे
मृतक की बहन प्रिया नंदिनी ने कहा कि मेरे भाई को खून चढ़ाने की जरूरत पड़ी. डॉक्टर ने 8 यूनिट ब्लड का इंतजाम करने के लिए कहा. जिसके बाद बहन ने एक यूनिट अपना ब्लड दिया. बूढ़े माता-पिता ने भी पुत्र की जान बचाने के लिए अपना खून दिया. बावजूद इसके भाई के इलाज में चिकित्सकों ने लापरवाही बरती गई, जिस कारण उसकी मौत हो गई.परिजनों ने बताया कि रिम्स के ही एक कर्मचारी ने मुझे एक व्यक्ति का फोन नंबर दिया. कॉल करने पर उस व्यक्ति ने एक यूनिट ब्लड के लिए 8 हजार रुपए की मांग की. हमारे पास इतना पैसा नहीं था कि महंगी कीमत पर खून खरीद सके.
बेटे के इलाज के लिए बेच दिया घर
आनंद के पिता वासुदेव दास ने कहा कि अपने बेटे के इलाज के लिए अपने घर को गिरवी रखनी पड़ी. बैंक से कर्ज लेकर अपने बेटे का इलाज करवाने के लिए बेंगलुरु, कोलकाता और फिर रांची रिम्स आए, पर डॉक्टर्स उनकी जान नहीं बचाए.



इसे भी पढ़ें- रिम्स के जूनियर डॉक्टर्स की गुंडागर्दी! पुलिस के सामने ही मरीज के परिजनों को पीटा



यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
मृतक के परिजनों ने रिम्स के यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सक डॉ. अरशद जमाल और डॉ. राणा प्रताप सिंह पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. मरीज के परिजनों के आरोपों को लेकर मरीज का इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ. राणा प्रताप सिंह ने कहा कि परिजनों की ओर से लगाया गया आरोप गलत है. रिम्स के चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से मरीजन की जान बचाने का भरपूर प्रयास किया गया, पर दुर्भाग्य रहा कि हम उनकी जान नहीं बच पाए.

रांचीः राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में एक बार फिर मरीज के मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया है. परिजनों ने रिम्स के डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया. इसको लेकर डॉक्टर्स की दलील है कि मरीज को बचाने की भरपूर कोशिश की गई.

इसे भी पढ़ें- रिम्स में लापरवाही ने फिर ली एक जान, परिजनों से की गई मारपीट



धनबाद जिला के चिरकुंडा के रहने वाला आनंद विश्वकर्मा को 2 अगस्त को रिम्स में भर्ती कराया गया था. रिम्स के यूरोलॉजी विभाग में मरीज का इलाज चल रहा था. मरीज की एक किडनी में समस्या थी, चिकित्सक मरीज का इलाज कर रहे थे. लेकिन परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही हुई, जिस कारण अनांद की मौत हो गयी.

देखें पूरी खबर

परजिनों का आरोप- रिम्स में ब्लड के लिए मांगे गए पैसे
मृतक की बहन प्रिया नंदिनी ने कहा कि मेरे भाई को खून चढ़ाने की जरूरत पड़ी. डॉक्टर ने 8 यूनिट ब्लड का इंतजाम करने के लिए कहा. जिसके बाद बहन ने एक यूनिट अपना ब्लड दिया. बूढ़े माता-पिता ने भी पुत्र की जान बचाने के लिए अपना खून दिया. बावजूद इसके भाई के इलाज में चिकित्सकों ने लापरवाही बरती गई, जिस कारण उसकी मौत हो गई.परिजनों ने बताया कि रिम्स के ही एक कर्मचारी ने मुझे एक व्यक्ति का फोन नंबर दिया. कॉल करने पर उस व्यक्ति ने एक यूनिट ब्लड के लिए 8 हजार रुपए की मांग की. हमारे पास इतना पैसा नहीं था कि महंगी कीमत पर खून खरीद सके.
बेटे के इलाज के लिए बेच दिया घर
आनंद के पिता वासुदेव दास ने कहा कि अपने बेटे के इलाज के लिए अपने घर को गिरवी रखनी पड़ी. बैंक से कर्ज लेकर अपने बेटे का इलाज करवाने के लिए बेंगलुरु, कोलकाता और फिर रांची रिम्स आए, पर डॉक्टर्स उनकी जान नहीं बचाए.



इसे भी पढ़ें- रिम्स के जूनियर डॉक्टर्स की गुंडागर्दी! पुलिस के सामने ही मरीज के परिजनों को पीटा



यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
मृतक के परिजनों ने रिम्स के यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सक डॉ. अरशद जमाल और डॉ. राणा प्रताप सिंह पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. मरीज के परिजनों के आरोपों को लेकर मरीज का इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ. राणा प्रताप सिंह ने कहा कि परिजनों की ओर से लगाया गया आरोप गलत है. रिम्स के चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से मरीजन की जान बचाने का भरपूर प्रयास किया गया, पर दुर्भाग्य रहा कि हम उनकी जान नहीं बच पाए.

Last Updated : Aug 13, 2021, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.