रांचीः राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में एक बार फिर मरीज के मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया है. परिजनों ने रिम्स के डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया. इसको लेकर डॉक्टर्स की दलील है कि मरीज को बचाने की भरपूर कोशिश की गई.
इसे भी पढ़ें- रिम्स में लापरवाही ने फिर ली एक जान, परिजनों से की गई मारपीट
धनबाद जिला के चिरकुंडा के रहने वाला आनंद विश्वकर्मा को 2 अगस्त को रिम्स में भर्ती कराया गया था. रिम्स के यूरोलॉजी विभाग में मरीज का इलाज चल रहा था. मरीज की एक किडनी में समस्या थी, चिकित्सक मरीज का इलाज कर रहे थे. लेकिन परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही हुई, जिस कारण अनांद की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें- रिम्स के जूनियर डॉक्टर्स की गुंडागर्दी! पुलिस के सामने ही मरीज के परिजनों को पीटा
यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
मृतक के परिजनों ने रिम्स के यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सक डॉ. अरशद जमाल और डॉ. राणा प्रताप सिंह पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. मरीज के परिजनों के आरोपों को लेकर मरीज का इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ. राणा प्रताप सिंह ने कहा कि परिजनों की ओर से लगाया गया आरोप गलत है. रिम्स के चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से मरीजन की जान बचाने का भरपूर प्रयास किया गया, पर दुर्भाग्य रहा कि हम उनकी जान नहीं बच पाए.